हरियाणा में ‘अग्निपथ’ का विरोध-देखें VIDEO:जींद-हिसार-फतेहाबाद-रोहतक समेत कई जिलों में प्रदर्शन; रेल ट्रैक के बाद रास्ते जाम-पथराव, रोडवेज बंद

हरियाणा9 महीने पहले

हरियाणा में शुक्रवार सुबह फिर अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध शुरू हो गया है। नारनौल, जींद, पलवल, नरवाना, फतेहाबाद, हिसार, रेवाड़ी, कुरुक्षेत्र समेत अन्य जिलों में नौजवान सड़कों पर उतरे और सरकार विरोधी नारेबाजी कर जमकर बवाल काटा। युवाओं ने तोड़-फोड़ भी की, जिसे कंट्रोल करते हुए पुलिस को बल का प्रयोग भी करना पड़ा।

इस बीच जींद में पथराव की खबर है। यहां रेल रोकने के बाद रोड भी जाम कर दिया गया है। रोड़वेज की बसों का परिचालन प्रशासन ने रोक दिया है। जींद के बाद नरवाना में भी बस स्टैंड के बाहर युवाओं ने जींद-पटियाला हाइवे जाम कर दिया है।

नारनौल में केंद्र सरकार की योजना के विरोध में प्रदर्शन करते युवा।
नारनौल में केंद्र सरकार की योजना के विरोध में प्रदर्शन करते युवा।

नारनौल में तोड़ फोड़ और लाठीचार्ज

नारनौल में शुक्रवार सुबह से ही विभिन्न इलाकों में बवाल हो रहा है। शुक्रवार सुबह 9 बजे बड़ी संख्या में युवा शहर के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पार्क में एकत्रित हुए। यहां से प्रदर्शन करते हुए पहले बस स्टैंड पहुंचे और फिर डीसी कैंप ऑफिस की तरफ रुख करने लगे तो पुलिस के साथ तकरार हो गई। प्रदर्शनकारियों ने न केवल तोड़फोड़ की, बल्कि कई प्रमुख सड़कों पर जाम लगा दिया और पुलिस पर पथराव किया। बैरिकेड्स तोड़ डाले। उग्र प्रदर्शन को देखते हुए पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। .... विस्तृत खबर पढ़ें

कुरुक्षेत्र में अग्निपथ को लेकर नारेबाजी करते छात्र।
कुरुक्षेत्र में अग्निपथ को लेकर नारेबाजी करते छात्र।

कुरुक्षेत्र में यूनिवर्सिटी गेट पर छात्रों का मोर्चा

कुरुक्षेत्र में अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में छात्र संगठनों के आह्वान पर युवाओं ने विश्वविद्यालय के थर्ड गेट पर धरना दिया। प्रशासन के माध्यम से एक ज्ञापन भेजकर अग्निपथ योजना रद्द करने की मांग की। युवाओं के विरोध की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। हर प्रकार के विरोध से निपटने के लिए पुलिस अलर्ट पर रही। .... विस्तृत खबर पढ़ें

फतेहाबाद के रतिया में संजय चौक पर धरने पर बैठे युवा।
फतेहाबाद के रतिया में संजय चौक पर धरने पर बैठे युवा।

फतेहाबाद में सैकड़ों युवक सड़कों पर उतरे

फतेहाबाद में अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने रतिया के संजय चौक को जाम कर दिया। सैकड़ों युवा सुबह से ही यहां बैठे और केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। फतेहाबाद में युवाओं ने एक दिन पहले ही घोषणा कर दी थी कि शुक्रवार को प्रदर्शन किया जाएगा। सुबह रतिया में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने संजय गांधी चौक पर इकट्ठा होकर रोड जाम कर दिया। इससे पुलिस की सांस फुल गई और वहां पर सैकड़ों की संख्या में पुलिस कर्मचारी तैनात कर दिए। .... विस्तृत खबर पढ़ें

पलवल में NH पर टायरों में आग लगाकर जाम लगाते उग्र युवा।
पलवल में NH पर टायरों में आग लगाकर जाम लगाते उग्र युवा।

पलवल में 142 नामजद सहित कई पर केस

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ पलवल में उत्पात मचाने वाले युवकों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। कैंप व शहर थाना पुलिस ने 142 नामजद सहित सैकड़ों युवकों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कर धरपकड़ शुरू कर दी है। गुरुवार को युवकों ने नेशनल हाईवे को जाम करके पुलिस बल पर देसी कट्टा से फायर और लाठी-डंडों व सरियों से हमला कर पथराव किया था। इसमें कई पुलिस जवान घायल हुए। .... विस्तृत खबर पढ़ें

रोहतक में दिल्ली रोड पर जाम लगाते युवक।
रोहतक में दिल्ली रोड पर जाम लगाते युवक।

रोहतक में एमडीयू गेट के बाहर लगाया जाम

रोहतक में युवाओं ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के बाहर अग्निपथ योजना के विरोध में जाम लगाया। युवाओं ने कहा कि सरकार ने इस योजना के साथ उनके भविष्य से खिलवाड़ किया है। विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है। पुलिस ने जाम की वजह से रूट डायवर्ट यात्रियों को निकला। एमडीयू गेट के बाहर रोड जाम कर रहे युवाओं ने भाजपा कार्यालय के घेराव का निर्णय लिया। इस कारण युवाओं ने दिल्ली रोड का जाम खोल दिया और भाजपा कार्यालय की तरफ रवाना हुए। वहीं नवीन जयहिंद ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि सरकार ऐसी योजना लाकर युवाओं को गैंगस्टर बनाना चाहती है। 4 साल के बाद युवा कहां जाएंगे। .... विस्तृत खबर पढ़ें

हिसार में केंद्र की योजना के विरोध में प्रदर्शन करते युवा।
हिसार में केंद्र की योजना के विरोध में प्रदर्शन करते युवा।

हिसार में महावीर स्टेडियम से शुरू हुआ प्रदर्शन

हिसार में केंद्र सरकार की योजना के विरोध में युवक शुक्रवार सुबह महावीर स्टेडियम में जमा हुए और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इसके बाद युवा लघु सचिवालय की ओर निकले। विरोध को देखते पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। प्रदर्शनकारी नौजवानों ने डीसी प्रियंका सोनी को अग्निनपथ योजना को रद्द करने के संबंध में केंद्र सरकार के नाम का ज्ञापन सौंपा और फव्वारा चौक में पहुंचकर 10 मिनट तक जाम लगया। युवाओं ने परिजात चौक और अग्रसेन चौक पर भी जाम लगाया।.... विस्तृत खबर पढ़ें

जींद के नरवाना में रेलवे ट्रैक को जाम किए हुए युवा।
जींद के नरवाना में रेलवे ट्रैक को जाम किए हुए युवा।

दूसरे कई जिलों में भी विरोध जारी

दूसरी तरफ जींद के नरवाना में युवाओं ने दिल्ली-फिरोजपुर रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है। जींद में प्रदर्शन हो रहा हे, वहीं फतेहाबाद के रतिया में भी संजय चौक पर युवा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच भिवानी के तोशाम से बड़ी संख्या में युवाओं के दिल्ली के लिए कूच करने की सूचना है। युवा हाथों में तिरंगा थामे हुए है। हरियाणा के कई अन्य क्षेत्रों में भी युवाओं का विरोध शुरू हो गया है। पुलिस अलर्ट पर है और पलवल के बाद आज फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में भी एहतियातन इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

अग्निपथ के विरोध में जींद में प्रदर्शन करते युवा।
अग्निपथ के विरोध में जींद में प्रदर्शन करते युवा।

नरवाना में रेलवे ट्रैक जाम

हरियाणा के जींद के नरवाना में अग्निपथ के विरोध में युवाओं ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया है। युवा नरवाना के रेलवे स्टेशन पर एकत्रित हुए और इसके बाद रेलवे लाइन पर जम गए। दिल्ली-फिरोजपुर रेलवे लाइन पर युवाओं के विरोध के कारण रेल सेवा बंद हो गई है। नरवाना में मालगाड़ी रोक दी गई है। वहीं पंजबा से दिल्ली जाने वाली गाड़ियों को जाखल रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है। एएसपी कुलदीप सिंह मौके पर पहुंच गए हैं। जींद-कुरुक्षेत्र रेलवे सेवा भी बंद है। इस बीच जींद में युवाओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। गुरुवार को भी जींद में युवाओं ने इसके विरोध में पुतला जताया था।

जींद में युवाओं के विरोध को देखते हुए तैनात पुलिस बल।
जींद में युवाओं के विरोध को देखते हुए तैनात पुलिस बल।

फतेहाबाद में भी जाम, रोडवेज रोकी

हरियाणा के फतेहाबाद के रतिया में भी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। रतिया में छात्र संग़ठन केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ संजय गांधी चौक पर प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां से गुजर रही रोडवेज की बसों को भी रोक दिया गया है। यहां पर सैकड़ों युवा सड़क पर उत्तर कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। जल्द योजना को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

फतेहाबाद के रतिया में जाम लगाए हुए युवा।
फतेहाबाद के रतिया में जाम लगाए हुए युवा।

हिसार में भी प्रदर्शन शुरू

अग्निपथ योजना को लेकर पूरे हरियाणा में ही युवाओं में उफान आ गया है। अन्य क्षेत्रों के साथ हिसार में भी प्रदर्शन शुरू हो गया है। महाबीर स्टेडियम से रोष मार्च करते हुए युवा लघु सचिवालय पहुंचें हैं। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मौके पर वज्र वाहन, वाटर कैनन भी तैनात किए गए हैं।

नारनौल में बस स्टैंड वाली रोड पर उपद्रव मचाते नौजवान।
नारनौल में बस स्टैंड वाली रोड पर उपद्रव मचाते नौजवान।

वहीं दूसरी तरफ रेवाड़ी पुलिस ने भी यातायात प्रभावित होने की सूरत में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। दरअसल, शुक्रवार की सुबह बड़ी संख्या में सेना में भर्ती की तैयारी करने वाले युवक नारनौल शहर के नेताजी सुभाष पार्क में एकत्रित हुए। काफी देर मंत्रणा करने के बाद हाथों में बैनर लिए सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए युवक नारनौल शहर के सबसे व्यस्तम महावीर चौक पर पहुंच गए। यहां युवाओं ने रोड जाम कर दिया।

नारनौल में बस स्टैंड वाली रोड पर उपद्रव मचाते नौजवान।
नारनौल में बस स्टैंड वाली रोड पर उपद्रव मचाते नौजवान।

सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंची। इस दौरान युवाओं के साथ पुलिस की बहसबाजी हुई। पुलिस जाम खुलवाने में जुटी रही। भीड़ में शामिल कुछ युवाओं ने पथराव भी किया है। पुलिस व प्रशासन के आला अफसर भी मौके पर पहुंचे है। इस बीच बस स्टैंड पर उग्र प्रदर्शन की खबर मिली। वहां युवाओं पर लाठीचार्ज किया गया। युवाओं ने डीसी ऑफिस का शुक्रवार को भी घेराव करने का ऐलान किया हुआ है।

हरियाणा के नारनौल में महावीर चौक पर जाम लगाकर बैठे युवा।
हरियाणा के नारनौल में महावीर चौक पर जाम लगाकर बैठे युवा।

रेवाड़ी पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

इधर रेवाड़ी में गुरुवार को हुए बवाल के बाद पुलिस की तरफ से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। पुलिस की तरफ से बताया गया कि युवाओं के विरोध प्रदर्शन के चलते जिले के कई मार्ग जैसे दिल्ली-जयपुर हाईवे पर आसलवास कट व रेवाड़ी-रोहतक हाईवे स्थित पाल्हावास मोड अवरूद्ध होने की संभावना है। पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वह इन रास्तों से यात्रा करने से बचें और सफर के दौरान काफी सतर्कता बरतें।

ट्रैफिक पुलिस द्वारा किया गया ट्वीट।
ट्रैफिक पुलिस द्वारा किया गया ट्वीट।