पुराने वाहनों को चलाने पर पाबंदी:नियम तोड़ने वाले 7 वाहनों को इंपाउंड किया, 8 वाहनों के काटे गए चालान

बहादुरगढ़एक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए एन जीटी द्वारा पुराने वाहनों को चलाने पर पाबंदी लगाई गई है। निर्धारित समय अवधि पूर्ण कर चुके पुराने वाहनों के संचालन के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भी दिशा निर्देश जारी किए गए थे। शहर ट्रैफिक पुलिस द्वारा पुराने वाहनों के संचालन को रोकने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चला रही है। ट्रैफिक एसएचओ सतीश कुमार की टीम ने चेकिंग के दौरान 15 साल पुराने एक वाहन जब्त को किया। जबकि नियम तोड़ने वाले 7 वाहनों को इंपाउंड और 8 वाहनों के चालान किए गए। वहीं टीम ने 20 मास्क के भी चालान काटे गए। ट्रैफिक एसएचओ ने बताया कि एन जीटी व सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देश अनुसार 10 साल पुराने डीजल इंजन वाले वाहन तथा 15 साल पुराने पेट्रोल इंजन वाले वाहनों को सड़कों पर चलाने की अनुमति नही है। पुलिस द्वारा पुराने एवं निर्धारित समय अवधि पूर्ण कर चुके वाहनों को सड़कों पर ना चलाने तथा वाहन चालकों को नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।पुराने वाहनों को सड़कों पर न चलाने के लिए किया जा रहा जागरूक पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा शहर में पुराने वाहनों के संचालन को रोकने के संबंध में वाहन चालकों के साथ-साथ लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है।