शिकायत:युवक को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी, कहा- जेल से आया है मैसेज; जांच में जुटी पुलिस

धारूहेड़ाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

धारूहेड़ा की सेक्टर-6 थाना पुलिस ने वार्ड नंबर-4 निवासी एक युवक की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ सोशल मीडिया अकाउंट से धमकी देने का मामला दर्ज किया है। युवक ने शिकायत में बताया कि वॉट्सएप पर उसके बाद दो अलग-अलग नंबर से कॉल आई है जिसमें बातचीत करने वालों ने कहा कि उनके पास से जेल से मैसेज आया है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में वार्ड नंबर-4 निवासी मनीष कुमार ने बताया कि उसके पास 6 दिसंबर की रात को दो अलग-अलग नंबरों से वॉट्सऐप कॉल आई है। इसमें कॉल करने वाले ने उसका नाम पूछा। इसके बाद आरोपियों ने उसे पकारी का खास बताते हुए कहा कि उसकी एक-एक मिनट की जानकारी उनके पास है। इसके बाद आरोपियों ने उसे गोली मारने की धमकी दी।