जिले में कोरोना वैक्सीन का स्टॉक न होने से बुधवार को मात्र 370 लोगों को ही वैक्सीन लगी। जिन्होंने पहले से ही रजिस्ट्रेशन करवाकर स्लॉट बुक करवा लिए थे। इनमें भी 330 लोग 18 साल से ज्यादा उम्र के रहे। स्वास्थ्य विभाग की माने तो गुरुवार को वैक्सीन की खेप आ सकती है जिसके बाद सुचारु रुप से टीके लग सकेंगे। जिले में 18 साल से ज्यादा के उम्र के 127577 लोग अब तक कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लगवा चुके हैं।
बुधवार को 18 साल से ज्यादा की उम्र के 330 लोगों ने पहली डोज लगवाई, जबकि 60 साल से ज्यादा उम्र के 3 लोगों ने पहली डोज लगवाई। अब तक 3 लाख 48 हजार 190 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी। वैक्सीन का स्टॉक न होने का ये परिणाम निकला कि बुधवार को किसी हेल्थ वर्कर ने वैक्सीन नहीं लगवाई, जबकि दूसरी डोज भी नहीं लग सकी।
वहीं किसी फ्रंटलाइन वर्करों ने पहली और दूसरी डोज नहीं लगवाई। 18 से 44 साल के 330 लोगों ने पहली डोज लगवाई। इसका कारण यह था कि इस कैटेगरी के लोगों ने पहले से ही रजिस्ट्रेशन करवा लिया था जिसके बाद अपने निर्धारित स्थानों पर पहुंचकर लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इसी तरह दूसरी डोज 241 लोगों ने लगवाई। इस कैटेगरी के कुल 127577 लोगों को अभी तक वैक्सीन लगी है।
इसी तरह 45 से 59 आयु के 37 लोग फर्स्ट डोज लगवाने आए। इस कैटेगरी के 122लोगों ने सेकंड डोज लगवाई। 60 वर्ष की आयु के मात्र 3 लोगों ने फर्स्ट डोज लगवाई। इसी कैटेगरी के 4 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। बुधवार के दिन कुल डोज 777 लगी। इनमें पहली डोज 370 दूसरी डोज 407 लगी। जिले भर में वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा अब तक 348190 पहुंच चुका है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.