धोखाधड़ी का मामला दर्ज:मुआवजा लेने के बाद बेची जमीन, पीडब्ल्यूडी विभाग ने कराया केस

झज्जर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से बहु गांव के कई लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि इन लोगों ने सड़क के रास्ते की जमीन का मुआवजा लेने के बाद उसी जमीन को आगे दूसरे लोगों को बेच दी। सालावास थाना पुलिस ने इस मामले में सतबीर धर्मवीर, मांगेराम व जोगीराम पुत्र हरी सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया हैै।

पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन नरेंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि विभाग की ओर से बहु से कनीना मार्ग को कई वर्ष पूर्व तैयार किया गया था। बाद में सतवीर पुत्र हरि सिंह ने वर्ष 2003 में यह दावा किया कि सड़क का निर्माण कार्य प्राइवेट लैंड में किया गया। इस लिहाज से बाद में हाईकोर्ट के आदेशों पर सतबीर सहित अन्य चार मालिकों को 98280 रुपए का मुआवजा दिया गया।

2005 में ड्राफ्ट के माध्यम से भुगतान दिए जाने के बाद जमीन को बेच दिया गया। अब क्योंकि यह लोग जमीन के मालिक नहीं थे और इस लिहाज से उनकी ओर से 3 कनाल जमीन बेचना गलत था। विभाग की शिकायत पर सालावास थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी व षड्यंत्र की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।