दुकान के गल्ले से चोरी:सब्जी की दुकान पर बैठी महिला को बातों में उलझा कर युवक ने चुराए पैसे, CCTV में कैद

रोहतकएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
गल्ले से रुपए का पैकेट चुराता आरोपी सीसीटीवी में कैद। - Dainik Bhaskar
गल्ले से रुपए का पैकेट चुराता आरोपी सीसीटीवी में कैद।

हरियाणा के रोहतक शहर के माता दरवाजा स्थित एक सब्जी की दुकान पर अकेली बैठी महिला को बातों में उलझा कर युवक ने गल्ले से नकदी चुरा ली। पूरी वारदात दुकान पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। वारदात करने के बाद चोर मौका मुआयना करने वापस भी आया।

मगर तब तक दुकानदार फुटेज चेक कर चुके थे। फुटेज के आधार पर लोगों ने चोर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी की धारा में केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की अन्य जगहों पर हुई चोरी की कई वारदातों में संलिप्तता मिली है।

रुपए का पैकेट चोरी करने के बाद पीठ पीछे छिपाता आरोपी।
रुपए का पैकेट चोरी करने के बाद पीठ पीछे छिपाता आरोपी।

गल्ले से उठाया एक पैकेट, जिसमें थे 10 हजार रुपए
सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में प्रवीन ने बताया कि वह वास मोहल्ला का रहने वाला है। उसने माता दरवाजा चौक पर प्रजापति फ्रूट सब्जी की दुकान कर रखी है। गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे नीरज निवासी रैनकपुरा दुकान पर आया। उस वक्त दुकान पर माता कलावती मौजूद थी। प्रवीन काम से बाहर गया हुआ था।

नीरज ने मां कलावती को बातों में लगाकर रुपए का एक पैकेट गल्ले से निकाल लिया। पैकेट में करीब 10 हजार रुपए थे। चोरी करने के बाद आरोपी बिना कोई सामान लिए ही दुकान से चला गया। शक होने पर दुकान पर लगे CCTV की फुटेज चेक की तो नीरज गल्ले से रुपए का पैकेट चुराता दिखाई दे रहा है।

चोरी करने के कुछ देर बाद नीरज मौके का जायजा लेने के लिए दुकान के बाहर चक्कर लगाने लगा, मगर तब तक लोगाें ने उसकी चोरी को सीसीटीवी में देख लिया था। लोगों ने उसे पहचानते हुए पकड़ने की कोशिश की। लेकिन बचने की कोशिश करते हुए वह भागने लगा और नीचे गिर गया। नीचे गिरने से उसके सिर पर चोट आई है। लोगाें ने आरोपी को तुरंत पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी गई।

खबरें और भी हैं...