• Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Rohtak
  • Car Accident In Rohtak Jind Road, Village Chandi EX Sarpach Injured And Bijender Dhankhar Death On Spot, Villagers Protest Now

रोहतक-जींद रोड पर बड़ा हादसा:अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर, चांदी गांव के सरपंच प्रतिनिधि की मौके पर मौत;1 घायल

रोहतक5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा के रोहतक में बुधवार देर रात को बड़ा सड़क हादसा हो गया। रोहतक जींद रोड पर चांदी गांव के सरपंच प्रतिनिधि बिजेंद्र धनखड़ की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। जिसके बाद गांव में दुख की लहर फैल गई। वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। और मामले को लेकर छानबीन की।

जानकारी के अनुसार रोहतक जिले के सरपंच प्रतिनिधी बिजेंद्र धनखड़ ओर पूर्व सरपंच अमित मैदान रोहतक किसी काम से आए थे। जो देर रात लगभग 10 बजे वापस घर आ रहे थे। जैसे ही वो टिटौली गांव से निकले तो उनकी कार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बिजेंद्र धनखड़ की मौत हो गई। जबकि पूर्व सरपंच अमित मैदान गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज PGI में चल रहा है।

परिवार के लोगों और ग्रामीणों ने किया रोड़ जाम
लाखन माजरा खंड के गांव चांदी की सरपंच संतोष देवी के पति बिजेंद्र पहलवान का सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया। वहीं पूर्व सरपंच अमित मदान भी उनके साथ थे जिन्हें गंभीर चोटें बताई जा रही हैं। यह एक्सीडेंट रात को हुआ है, दोनों रोहतक की साइड जा रहे थे, ये हादसा भगवतीपुर के नजदीक हुआ है। परिवार वालों ने हादसे को लेकर प्रदर्शन किया और अज्ञात वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग।

हादसे की तस्वीरें देखिए...

हादसे में कार के उडे परखच्चे।
हादसे में कार के उडे परखच्चे।
कार हादसे में चांदी गांव के सरपंच प्रतिनिधि की मौके पर मौत।
कार हादसे में चांदी गांव के सरपंच प्रतिनिधि की मौके पर मौत।
ग्रामीणों ने रोड को जाम कर किया प्रदर्शन।
ग्रामीणों ने रोड को जाम कर किया प्रदर्शन।
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर मौके से फरार।
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर मौके से फरार।
मौके पर FSL टीम की इंचार्ज सरोज दहिया भी पहुंची।
मौके पर FSL टीम की इंचार्ज सरोज दहिया भी पहुंची।