हरियाणा के रोहतक में सोमवार को कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार की ओर से सेना में भर्ती के लिए लाई गई नई योजना अग्निपथ के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसमें पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल हुए। चर्च रोड पर अंबेडकर चौक स्थित टेलीफोन एक्सचेंज के सामने किए गए इस प्रदर्शन में पार्टी वर्करों और नेताओं के साथ हुड्डा कुर्सी डालकर सड़क पर बैठ गए।
अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के इस सत्याग्रह में पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यह योजना युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली योजना है। इसका युवा ही नहीं हर वर्ग विरोध कर रहा है। युवाओं के भविष्य को देखते हुए कांग्रेस भी गांधीवादी तरीके से सत्याग्रह करके योजना का विरोध कर रही है। सरकार को चाहिए कि इस योजना को जल्द से जल्द वापस लिया जाए।
केवल 4 साल की नौकरी मजाक
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि युवा वर्ग चार-पांच साल तक कड़ा परिश्रम करके अपने आपको सेना में जाने योग्य बनाता है। युवा केवल नौकरी के लिए सेना में नहीं जाते, बल्कि उनमें देश की सेवा करने का जज्बा होता है।अगर सरकार उन्हें केवल चार साल बाद सेना से बाहर कर देगी तो यह उनके भविष्य से खिलवाड़ होगा। इससे देश की सुरक्षा भी कमजोर होगी, जिसका खमियाजा पूरे देश को भुगतना पड़ेगा।
रोहतक के कांग्रेसी विधायक भारत भूषण बत्रा ने कहा कि कांग्रेस अग्निपथ के विरोध में सत्याग्रह कर रही है। सरकार युवाओं पर दर्ज मुकदमों को भी जल्द से जल्द वापस ले।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.