मांग पत्र सौंपा:हेल्थ विवि के कुलपति को सौंपा मांग पत्र

रोहतक2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

अनुसूचित जाति/जन जाति कर्मचारी कल्याण संघ की बैठक हेल्थ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ओपी कालरा व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बुधवार को पीजीआई में की गई। बैठक में प्रधान अशोक कांगड़ा ने सात मांगों का एक पत्र कुलपति को सौंपा। इसमें मांग की गई कि उच्च न्यायालय के आदेशों के बावजूद भी चीफ फार्मासिस्ट इंदु प्रभा की पे फिक्स नहीं की जा रही है।

हरियाणा सरकार की ओर से पदोन्नति में आरक्षण व बैकलॉग के लिए अनुपालना नहीं हो रही है। उप अधीक्षक के पद पर पदोन्नति में आरक्षण व रोस्टर प्रणाली का अनुपालन नहीं किया जा रहा। उधर ओटी मास्टर के पद पर पदोन्नति में आरक्षण नीति व रोस्टर प्रणाली का अनुपालन भी नहीं किया जा रहा। सामान्य वर्ग के कर्मचारी का इस पद पर प्रमोशन कर दिया गया है आदि मांगे रखी।

इन मांगों पर कुलपति ने सहमति दे दी। बैठक में कुलसचिव डॉ. एचके अग्रवाल, निदेशक डॉ. रोहतास यादव, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पुष्पा दहिया व डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. मनमोहन कौशिक, हजरस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश निम्बडिय़ा व सचिव कृष्ण गोच्छी थे।

खबरें और भी हैं...