रोहतक में 90 प्रतिशत किशोर वैक्सीनेटिड:55 हजार में से 50 हजार ने ली पहली डोज; कुल वैक्सीनेशन हुआ 15.86 लाख; मात्र 115 एक्टिव केस

रोहतकएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा के रोहतक जिले में 15 से 18 वर्ष तक की आयु के किशोरों में 90 फीसदी ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है। जिले में कुल 55 हजार किशोरों को डोज लगाई जानी है, जिनमें से 50 हजार डोज लगवा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग अब जिले के सभी किशोरों को वैक्सीनेडिट करने के लक्ष्य से अब चंद कदम ही दूर है।

इस तरह बढ़ा ग्राफ
हरियाणा में 15 से 18 वर्ष तक की आयु के किशोरों को वैक्सीन लगाने के कार्यक्रम की शुरूआत 3 जनवरी 2022 से हुई थी। पहले ही दिन एक हजार से ज्यादा किशोरों ने जिलेभर में वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी।

10 जनवरी तक जिले के 21 हजार युवा वैक्सीन की पहली डोज ले चुके थे। इसके बाद गति थोड़ी धीमी हुई और 20 जनवरी तक यह 27 हजार तक ही पहुंचा। 31 जनवरी तक जिले के करीब 32 हजार युवा वैक्सीनेडिट हो चुके थे।

वहीं 10 फरवरी तक इसमें फिर उछाल आया और कुल वैक्सीनेटिड युवाओं की संख्या 40 हजार के पार हो गई। अब 20 फरवरी तक जिले में वैक्सीन लगवाने वाले युवाओं की कुल संख्या 50 हजार का आंकड़ा पार कर गई है।

मात्र 10 केस आए
जिले में 20 फरवरी को कोरोना के मात्र 10 नए केस आए हैं। वहीं जिले में अब कुल 115 केस ही एक्टिव रह गए हैं। रिकवरी रेट 97.65 तक पहुंच गया है। वहीं पॉजिटिविटी रेट कम होकर 4.67 रह गया है। जिले में कुल वैक्सीनेशन 15.86 लाख हो चुका है।