रोहतक में किराना दुकान से 50000 की चोरी:47000 नकद और बाकी की सिगरेट की डिब्बियां ले गए; मकान में ही है शॉप, भनक तक नहीं लगी

रोहतकएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
चोर दुकान का ताला तोड़ने के बाद अंदर दाखिल हुए। - Dainik Bhaskar
चोर दुकान का ताला तोड़ने के बाद अंदर दाखिल हुए।

हरियाणा के रोहतक जिले में चोरों ने एक किराने की दुकान को निशाना बनाया है। चोर दुकान का ताला तोड़कर गल्ले से 47 हजार की नकदी सहित हजारों रुपए की सिगरेट की डिब्बियां ले गए हैं। पीड़ित दुकानदार ने थाना आईएमटी में चोरों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस चोरों की तलाश का रही है।

मकान में ही है दुकान, पता भी नहीं चला
रोहतक के गांव भलौठ निवासी मनोज ने बताया है कि उनके मकान के ही एक हिस्से में उनकी किराना की दुकान है। रात को आए चोरों ने मकान में घुसने के बाद दुकान का ताला तोड़ दिया। चोरों ने यह काम इतनी सफाई से किया कि घर में सो रहे लोगों को पता तक नहीं चला। सुबह आंख खुली तो दुकान के गेट का खुला मिला।

गांव की एक और दुकान को बना चुके निशाना
शिकायतकर्ता मनोज ने बताया कि चोर एक दिन पहले ही उनके गांव के ही प्रकाश की किराना की दुकान को भी निशाना बना चुके हैं। नकदी सहित दुकान से 20 हजार रुपए का सामान चोर ले गए थे। उस मामले में भी चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है, लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा है।

वहीं मामले में आईएमटी थाना पुलिस का कहना है कि चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही वह गिरफ्त में होंगे।

खबरें और भी हैं...