हरियाणा की तीन बॉक्सरों व बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (BFI) के बीच चल रहे विवाद में मंगलवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। दोनों पक्षों की बहस के बाद कोर्ट ने चयनित उम्मीदवारों को खेल में शामिल करने की अनुमति देने के निर्देश दिए हैं। हाईकोर्ट की शरण में गई तीनों बॉक्सर रिजर्व कैटेगरी में रखी गई हैं। किसी खिलाड़ी के न खेलने की स्थिति में ये खेल पाएंगी।
6 सप्ताह में मांगा हलफनामा
एडवोकेट संदीप लांबा ने बताया कि याचिकाकर्ताओं को आरक्षित उम्मीदवार के रूप में रखने के लिए कहा। साथ ही 6 सप्ताह के भीतर हलफनामा दायर करने के निर्देश भी दिए। वहीं अब 9 मई को सुनवाई होगी। जिसमें कोर्ट ने पक्षकारों को बुलाया है। साथ ही जवाब भी मांगा गया है।
अगर कोई खिलाड़ी नहीं खेलेगा तो इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
कोच विजय हुड्डा ने बताया कि हरियाणा की तीनों बॉक्सर खिलाड़ियों को हाईकोर्ट से अंतिम उम्मीद थी। ताकि वे वर्ल्ड चैम्पियनशिप में खेल पाएं। लेकिन अब यह उम्मीद भी खत्म हो गई है। केवल रिजर्व श्रेणी में रखा गया है। ऐसे में अगर कोई खिलाड़ी उपस्थित नहीं होता है तो इन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, अन्यथा नहीं।
कल से आरंभ होगी वर्ल्ड चैंपियनशिप
बता दें कि 15 मार्च से वर्ल्ड चैंपियनशिप का आगाज होगा। जो 26 मार्च तक चलेगी। दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में 12 दिनों तक विभिन्न देशों के बॉक्सर अपने पंच का दम दिखाएंगे। वहीं हाईकोर्ट 14 मार्च की तारीख दी थी। अगर फैसला खिलाड़ियों के पक्ष में आता और तो उनका वर्ल्ड चैंपियनशिप में चयन हो पाता। लेकिन अभी फैसला नहीं आया है।
वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चयनित 12 खिलाड़ियों में से 8 हरियाणा की
BFI द्वारा वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम की घोषणा की गई थी। इस टीम में देशभर की 12 महिला बॉक्सरों की टीम का चयन किया गया था। जिनमें से 8 खिलाड़ी हरियाणा की रहने वाली थी। वहीं 5 खिलाड़ी अकेले मिनी क्यूबा के नाम से प्रसिद्ध भिवानी जिले से हैं जो महिला विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में खेलेंगी।
चयन प्रक्रिया पर उठाए सवाल
हरियाणा के रोहतक के गांव रिठाल फोगाट निवासी मंजू रानी, गांव रिठाल नरवाल निवासी शिक्षा व हिसार निवासी पूनम ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप की चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि टीम चयन के दौरान भ्रष्टाचार व धांधली हुई है। जिसके कारण उनका नाम वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चयनित टीम में नहीं हैं।
पहली रैंक से हटाया
48 किलोग्राम भार वर्ग की बॉक्सर मंजू रानी ने कहा कि वह भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2022 में स्वर्ण पदक विजेता हैं। उसे पहली रैंक से हटाकर दूसरे नंबर पर डाल दिया। जिस बॉक्सर को नंबर एक पर स्थान दिया है, वह केवल हरियाणा स्टेट में खेली और कोई मेडल भी नहीं ले सकी। जिसका कैंप में तीसरे नंबर पर नाम था। उसे वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में खिलाया जा रहा है।
11 नेशनल मेडलिस्ट में से 9 को चुना केवल 2 को छोड़ा
हिसार निवासी बॉक्सर पूनम पूनिया ने कहा कि नेशनल में गोल्ड मेडल जीतने वाली 11 अन्य बॉक्सरों में से 9 को वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चुना है। इंडिया के लिए टॉप परफॉर्मेंस देने के बाद भी देश के लिए नहीं खेल रही हैं। पिछले कुछ सालों में देश के टॉप खिलाड़ी कोर्ट गए हैं। देश में कुछ खेल संघ को कोर्ट द्वारा निलंबित भी किया गया।
सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में जीता था गोल्ड
शिक्षा नरवाला ने 20-26 दिसंबर 2022 में आयोजित सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। वहीं मई 2022 में तूर्किये में आयोजित महिला वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लिया, 2021 में हिसार में आयोजित सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल, साउथ एशियन गेम में सिल्वर मेडल जीता। इसके अलावा अन्य प्रतियोगिताओं में भी मेडल अपने नाम कर चुकी हैं, लेकिन उनको भी टीम में जगह नहीं दी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.