पानीपत बार एसोसिएशन चुनाव 17 को:बिजली बिल नहीं भरने वाले वकील नहीं दे पाएंगे वोट, 350 वकीलों पर 10 लाख रुपए के बिल पेंडिंग

पानीपतएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा में जिला बार एसोसिएशन के चुनाव 17 दिसंबर को है। चुनाव में वोट डालने का समय दोपहर 4 और कई जगहों पर 5 बजे तक निर्धारित है। इसी दिन देरशाम विजेताओं के नामों की भी घोषणा की जाएगी। इसी बीच पानीपत जिला बार ने पेडिंग बिजली बिल के भुगतान के लिए कड़ा फैसला लिया है। पानीपत बार के करीब 350 वकीलों पर 10 लाख रुपए से ज्यादा का बिजली बिल पेंडिंग है। यह बिल 1 माह से लेकर 1 साल पुराना है।

इन बिलों पर जुर्माना भी लग चुका है। वकीलों को विभाग व बार की ओर से नोटिस भी जारी किया जा चुका है। मगर वकील बिल भुगतान नहीं कर रहे हैं। इसको देखते हुए पानीपत बार की मौजूदा चयनित टीम ने कड़ा फैसला लिया है कि या तो ये वकील अपने बिल का भुगतान आज शाम 4 बजे तक कर दें। नहीं तो इनको बार इलेक्शन में वोट नहीं डालने दिया जाएगा। इनका वोट कैंसिल कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं, पेंडिंग अमाउंट वाले वकीलों के नाम और राशि को बार के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा किया जाएगा।

चुनाव से संबंधित नियम
चुनाव अधिकारी राजेश अहलावत के दिशा निर्देश अनुसार] सहायक चुनाव अधिकारी कर्णपाल, राकेश गुज्जर, सुरेंद्र ने सभी वकीलों को चुनाव से संबंधित नियम व शर्तें बताईं। उम्मीदवारों को समझाया गया कि वे किसी भी अधिवक्ता के घर समर्थन के लिए नहीं जाएंगे। साथ ही प्रचार के लिए चेंबर परिसर में पोस्टर भी नहीं लगा सकते हैं।

बार एसोसिएशन चुनाव के लिए चुनाव अधिकारियों की तरफ से 1984 अधिवक्ताओं की सूची भेजी गई है। पंजाब हरियाणा बार काउंसिल की तरफ से चुनाव अधिकारी और सहायक चुनाव अधिकारी के पास एक पत्र भेजा गया है। इसमें अधिवक्ता उषा खन्ना, नफे सिंह रावल, नरेश गुप्ता, नवीन कुमार, अनिल कुमार खुराना, हिमांशु कुमार, साहिल सपरा, सुधीर कुमार कुंडू का नाम शामिल है। पत्र में लिखा है कि आरओ और एआरओ उपरोक्त सभी अधिवक्ताओं की जांच करें। उनका रिकॉर्ड साफ है और जांच के बाद अगर उन्हें लगता है कि नाम शामिल होने चाहिएं तो उन्हें सूची में शामिल किया जाए।

16 अधिवक्ताओं की है दोहरी सदस्यता
पानीपत और समालखा बार एसोसिएशन चुनाव अधिकारियों ने मतदाताओं की सूची की जांच की तो उनमें 16 अधिवक्ताओं की दोहरी सदस्यता सामने आई है। इनमें चार महिला अधिवक्ता और 12 पुरुष अधिवक्ता शामिल हैं। समालखा बार एसोसिएशन की तरफ से सूची जारी करके पानीपत बार एसोसिएशन को इन सभी 16 अधिवक्ताओं की लिस्ट भेजी गई है। इनमें अमित शर्मा, अमित त्यागी, अनिल कुमार, कुमारी अरविंद, अशोक शर्मा, दीपक बेनीवाल, धर्मेंद्र बेनीवाल, हरिश कुमार, जितेंद्र कुमार, जोगिंद्र सिंह, करमवीर सिंह, लता चोपड़ा, लक्ष्मी रानी व मनीष शामिल है।