MDU में एमएड व बीएड में एडमिशन 26 से:10 नवंबर तक करना होगा ऑनलाइन आवेदन, 14 को लगेगी मेरिट लिस्ट

रोहतक8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक - Dainik Bhaskar
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक

हरियाणा के रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) ने सत्र 2022-2023 में M.Ed तथा B.Ed (बीएड/एमएड स्पेशल एजुकेशन समेत) पाठ्यक्रमों में प्रवेश संबंधित अधिसूचना जारी की है। MDU से संबंधित सभी शिक्षण संस्थानों में दाखिला प्रक्रिया 26 अक्टूबर से आरंभ हो जाएगी।

MDU के कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि सत्र 2022-23 में विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में संचालित M.Ed पाठ्यक्रम तथा संबद्ध शिक्षण महाविद्यालयों में संचालित M.Ed तथा B.Ed (बीएड/एमएड स्पेशल एजुकेशन समेत) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी 26 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर निर्धारित की गई है। विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।

कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा
कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा

14 नवंबर को जारी होगी श्रेणी वार सूची
10 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदनों के बाद 14 नवंबर को आवेदकों की श्रेणीवार सूची जारी की जाएगी। अगर इस सूची में किसी भी आवेदन को विसंगति लगती है तो वह 15 से 17 नवंबर तक एडमिशन नोडल अधिकारी को सूचना दे सकता है। इसके बाद अंतिम लिस्ट 19 नवंबर को जारी होगी।

राजकीय कॉलेजों में काउंसिलिंग तिथि
-पहली मेरिट लिस्ट जारी होगी - 22 नवंबर को
-आवेदकों को करनी होगी रिपोर्टिंग - 22 से 25 नवंबर तक
-दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी - 29 नवंबर
-आवेदकों को करनी होगी रिपोर्टिंग - 29 से 30 नवंबर तक
-तीसर मेरिट लिस्ट जारी होगी - 3 दिसंबर को
-आवेदकों को करनी होगी रिपोर्टिंग - 3 से 5 दिसंबर तक

सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में काउंसिलिंग
-पहली मेरिट लिस्ट जारी होगी - 29 नवंबर
-आवेदकों को करनी होगी रिपोर्टिंग - 29 से 30 नवंबर
-दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी - 3 नवंबर
-आवेदकों को करनी होगी रिपोर्टिंग - 3 से 5 दिसंबर
-तीसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी - 9 दिसंबर
-आवेदकों को करनी होगी रिपोर्टिंग - 9 से 10 दिसंबर