महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विभागों में ऑनलाइन प्रवेश के लिए तिथि एक बार फिर बढ़ाई गई है। इनमें एमडीयू-सेंटर फॉर प्रोफेशनल एंड एलाइड स्टडीज (सीपीएएस), गुरुग्राम में बारहवीं कक्षा के बाद तीन वर्षीय, चार वर्षीय व पंचवर्षीय पाठ्यक्रम शामिल हैं। विश्वविद्यालय के अनुसार अब विद्यार्थी 3 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। एमडीयू के कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विभागों में तीन वर्षीय पाठ्यक्रम- बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन, चार वर्षीय पाठ्यक्रम- बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टैक्नोलॉजी तथा बैचलर ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट, पंचवर्षीय समेकित पाठ्यक्रम-एमए आनर्स-अंग्रेजी, लोक प्रशासन व अर्थशास्त्र, एमकॉम आनर्स पंचवर्षीय समेकित पाठ्यक्रम, एमएससी आनर्स गणित पंच वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम, पंच वर्षीय मास्टर ऑफ होटल मैनेजमेंट एण्ड कैटरिंग टैक्नोलोजी, एमबीए पंच वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम, एलएलबी आनर्स पंच वर्षीय, मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स (पेंटिंग) छह वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम व एमडीयू-सीपीएएस में एलएलबी पंच वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम व एमबीए पंचवर्षीय समेकित पाठ्यक्रम में सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी अब 3 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इससे पहले सात दिन के लिए तारीख बढ़ाई गई थी।
एमए-अंग्रेजी आनर्स की प्रवेश परीक्षा 9 अगस्त को
एमए-अंग्रेजी आनर्स पंचवर्षीय इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए परीक्षा 9 अगस्त को प्रात: 10 बजे से 11:15 बजे तक होगी। वहीं एलएलबी आनर्स पंचवर्षीय समेकित पाठ्यक्रम की परीक्षा दोपहर 12:30 बजे से 1:45 बजे तक व एम.कॉम आनर्स पंचवर्षीय समेकित कोर्स में प्रवेश के लिए परीक्षा अपराह्न 3 बजे से शाम 4:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। इन प्रवेश परीक्षाओं का परिणाम 14 अगस्त को जारी किया जाएगा।
एमएससी-मैथ की प्रवेश परीक्षा 10 को
एमएससी-मैथ आनर्स पंचवर्षीय समेकित पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा 10 अगस्त को सुबह 10 बजे से 11:15 बजे तक, एमबीए पंचवर्षीय समेकित पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा दोपहर 12:30 बजे से 1:45 बजे तक तथा मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स-पेंटिंग छह वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा दोपहर बाद 3 बजे से शाम 4:15 बजे तक होगी। इसका परिणाम 15 अगस्त को जारी होगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.