MDU ने स्टूडेंट्स को दिया स्पेशल चांस:DDA की 29 अक्टूबर तो PG की परीक्षाएं 4 नवंबर से, तैयारियां शुरू

रोहतक5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा के रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) ने PG व DDA के स्टूडेंट्स को स्पेशल चांस दिया है। जिसमें परीक्षा देकर स्टूडेंट्स पास हो सकते हैं। स्पेशल चांस के तहत DDA की परीक्षाएं 29 अक्टूबर से शुरू होंगी। वहीं PG पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं का आगाज 4 नवंबर से होने जा रहा है।

MDU के PG पाठ्यक्रमों के पहले से चौथे सेमेस्टर की स्पेशल चांस की परीक्षाएं 4 नवंबर से होंगी। वहीं PG वार्षिक/DDA स्कीम की प्रीवियस व फाइनल वर्ष की स्पेशल चांस परीक्षाएं भी 4 नवंबर से आयोजित की जाएंगी। 0

M.Phil/Ph.D की परीक्षाएं 11 से
MDU में M.Phil/Ph.D कोर्स वर्क की स्पेशल चांस की परीक्षाएं 11 नवंबर से शुरू होंगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिन्धु ने बताया कि स्पेशल चांस की परीक्षाओं की डेटशीट विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध है। जहां से विद्यार्थी डेटसीट देख सकते हैं। परीक्षाओं के लिए तैयारियां की जा रही हैं।

DDA स्पेशल चांस की परीक्षा 29 से
MDU की DDA पाठ्यक्रम BBA, MBA, BCA तथा M.LIB वार्षिक की स्पेशल चांस की परीक्षाएं 29 अक्टूबर को IHTM में आयोजित की जाएंगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिन्धु ने बताया कि UG इंजीनियरिंग एंड एजुकेशन पाठ्यक्रमों- BE, B.Tech, B.Arch, M.Tech, M.Arch, B.Ed और M.Ed की स्पेशल चांस की परीक्षाएं भी 29 अक्टूबर को ही आयोजित की जाएंगी।

परीक्षाओं के लिए स्थान निर्धारित
BCA, BHM, BBA, BBA-CAM सेकेंड बीई सेमेस्टर की स्पेशल चांस की परीक्षाएं विधि विभाग में होंगी। MBA, MCA, MHM, MTTM, एम.फार्मेसी व बी.फार्मेसी की स्पेशल चांस की परीक्षाएं फार्मेसी विभाग में होंगी। वहीं LLB सेमेस्टर स्कीम, LLB वार्षिक स्कीम व LLM की स्पेशल चांस की परीक्षाएं इमसॉर में आयोजित की जाएंगी।