नवीन जयहिंद ने बुधवार को रोहतक में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि 22 मई को परशुराम जयंती पर गौड़ ब्राह्मण संस्था की जमीन को सरकार के कब्जे से छुड़वा लिया गया है। जयहिंद ने पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर पूर्व मंत्री इस जमीन के मामले के बीच मे आए तो ये जितने फरसाधारी परशुराम जयंती मे पहुंचे थे सभी तुम्हारे घर के बाहर मिलेंगे। इस जमीन पर 36 बिरादरी के बच्चों के लिए स्कूल-कॉलेज, अस्पताल बनना है और डंके की चोट पर भगवान परशुराम मंदिर बनेगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.