पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कोरोना काल में 302 दिन बाद शनिवार काे जिले में कोरोना का एक भी नया केस नहीं मिला। 4 और 5 फरवरी को पीजीआई की वीआरडीएल लैब में जिले के 2157 लोगों के सैंपल टेस्ट किए गए। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। रोहतक के लिए ये काफी राहत भरी खबर है। अब माना जा रहा है कि जिला कोरोना पर जीत के करीब है।
जिले में कोरोना की शुरुआत में 1 अप्रैल 2020 को साईंदास काॅलोनी निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला को दिल्ली के अस्पताल में कोरोना संक्रमित पाया गया था। इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। इसके बाद से कोरोना ने रफ्तार पकड़ी और 10 माह छह दिन में जिले में कुल 12,286 कोरोना केस मिले। जिनमें से 12,110 मरीजों ने कोरोना को हराने में सफलता पाई।
कुल पाॅजिटिव केस में 1.26 फीसदी मरीजों की कोरोना से मौत हुई। सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला ने बताया कि अब जिले में एक्टिव केस 22 रह गए हैं, इनमें भी आठ मरीज पीजीआई सहित अन्य प्राइवेट अस्पतालों में और 14 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
जिले में अब 22 केस ही एक्टिव
98.56% रिकवरी रेट शनिवार तक
4.56% जिले में कोविड पॉजिटिविटी दर
2,69,373 लोगों के सैंपल जिले में हो चुके
पीजीआई में 246 ने लगवाई डोज, कल आएगी को-वैक्सीन की नई खेप
16.5% को-वैक्सीन की डोज लग चुकी है पीजीआई में 8194 में से 1359 को
शनिवार को पीजीआई में तीन साइट पर 246 लाभार्थियों ने कोविशील्ड की डोज लगवाई। अब पीजीआई में 8194 में से 1359 यानी 16.5% को वैक्सीन लग चुकी है। दो दिन में पीजीआई में 533 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। वहीं सोमवार को जिले में एक बार फिर से वैक्सीनेशन ड्राइव चलाकर 1750 हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। शनिवार को 10 हजार को-वैक्सीन की सप्लाई आनी थी लेकिन व्यवस्था ना बन पाने से अब सोमवार को सप्लाई आएगी।
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थितियां पूर्णतः अनुकूल है। सम्मानजनक स्थितियां बनेंगी। विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी किसी समस्या का समाधान मिलने से उत्साह में वृद्धि होगी। आप अपनी किसी कमजोरी पर भी विजय हासिल...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.