नहीं हो सका फैसला:राजीव गांधी स्टेडियम में बाहरी युवाओं की एंट्री पर अधिकारी नहीं ले सके फैसला, बैठक टाली

रोहतक2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

राजीव गांधी खेल मैदान में 12 जुलाई की सुबह हुए हंगामे के बाद अधिकारी भर्ती की तैयारी करने वाले बाहरी युवाओं की एंट्रेंस पर फैसला नहीं ले पा रहे हैं। इस संबंध में बुधवार काे बैठक हाेनी थी। अधिकारियों की ओर से कोई फैसला नहीं ले पाने के चलते बैठक नहीं हो सकी। वहीं जिला खेल अधिकारी शर्मिला राठी ने बताया कि डिप्टी डायरेक्टर व एडीसी बैैठक करके इस बारे में फैसला लेंगे।

स्टेडियम में रजिस्टर्ड खिलाड़ियों व भर्ती की तैयारी करने वाले बाहरी युवाओं के लिए गाइडलाइंस तय की जाएंगी। ताकि इन्हें एक-दूसरे से समस्या ना हो और सभी को तैयारियों के लिए समय मिल सके। हालांकि इस तनाव भरे माहौल से भर्ती की तैयारी के लिए आने वाले युवा परेशान है। उन्हें डर है कि कहीं अधिकारी स्टेडियम में उनकी एंट्री पूरी तरह से ही बंद न करवा दें। ऐसे में उन्हें तैयारी करने में समस्या होगी।

इन पॉइंट पर होगी चर्चा

  • दो सिंथेटिक ट्रैक में एक बाहरी व एक रजिस्टर्ड खिलाड़ी को अाने दिया जाए।
  • तैयारी करने वाले बाहरी युवाओं औैर रजिस्टर्ड खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग समय सीमा तय की जाए।
  • महामारी में खिलाड़ियों को सोशल डिस्टेंस रखने के लिए लिखित में आदेश जारी कर कहा जाएगा।
  • पुलिसकर्मियों को लिखित में आदेश दिए जाएं, क्योंकि बाहरी युवा मारपीट पर उतारू थे।
खबरें और भी हैं...