पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
एचएसवीपी की कोशिश के बावजूद इनहांसमेंट पर जारी लास्ट एंड फाइनल सटेलमेट स्कीम के प्रति सेक्टरवासियों की रुझान कम है। प्राधिकरण द्वारा तीन साल से चले आ रहे विवाद को सुलझाने व सेक्टरवासियों से लगभग 823 करोड़ 98 लाख रुपए से की इनहांसमेंट राशि भरवाने के उद्देश्य से 3 मार्च से 30 अप्रैल तक दो माह के लिए इस सेटलमेंट स्कीम को लांच किया गया है। लेकिन स्कीम जारी होने के एक माह बाद भी प्रदेश के लगभग 90 प्रतिशत प्लाटधारकों ने राशि जमा नहीं करवाई है।
इस स्कीम के अंतर्गत प्रदेश के जिन 58 सेक्टरों के 15430 प्लाटधारकों की नई राशि अपडेट हुई है। उनमें से 2 अप्रैल तक मात्र 1768 प्लाटधारकों ने नई राशि भरी है। जबकि 13662 प्लाटधारक (लगभग 90 प्रतिशत) ऐसे हैं, जिन्होंने इस स्कीम को खारिज कर दिया और वे राशि अपडेट में हुई गड़बड़ियों के ठीक होने का इंतजार कर रहें हैं।
रोहतक जोन के 19 सेक्टरों के 6154 प्लाटधारकों की नई राशि अपडेट : इसी प्रकार इस स्कीम के तहत रोहतक जोन के कुल 19 सेक्टरों के 6154 प्लाटधारकों की नई राशि अपडेट हुई है। इसमें से दो अप्रैल तक मात्र 943 प्लाटधारकों ने नई राशि भरी है। जबकि 5211 प्लाटधारक ऐसे हैं, जिन्होंने इस स्कीम को नहीं अपनाया है। यानी रोहतक जोन से भी लगभग 85 प्रतिशत लोगों ने इस स्कीम के तहत नई राशि नहीं भरी है।
ऑल सेक्टर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप वत्स ने बताया कि एचएसवीपी द्वारा जारी इस सेटलमेंट स्कीम के तहत जिन 58 सेक्टरों की राशि अपडेट हुई है। उनमें पीपीएम (विभाग का साफ्टवेयर) की गड़बड़ी से हजारों प्लाटधारकों के खातों में लाखों रुपये ज्यादा की गलत राशि अपडेट हुई है।
इसके कारण पेंच फंसा हुआ है। प्लाटधारक गड़बड़ियों को ठीक करवाने के लिए कार्यालयों में चक्कर लगा रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री से मांग है कि इस सेटलमेंट स्कीम को तुरंत होल्ड करने व हर प्लाटधारक की गड़बड़ी को ठीक करने का एचएसवीपी को आदेश जारी करें।
रोहतक जोन के निम्न सेक्टरों की अपडेट हुई नई राशि
एक हजार रुपए तक की एक्सेस अमाउंट के मामलों को ठीक करेगा एचएसवीपी : कुलदीप वत्स ने बताया कि एचएसवीपी मुख्यालय द्वारा लास्ट एंड फाइनल सेटलमेंट स्कीम में कुछ तब्दीली का निर्णय लिया गया है। एक हजार रुपये तक की एक्सेस अमाउंट के मामलों को ठीक किया जाएगा।
किसी प्लाटधारक ने एक्सटेंशन फीस या अन्य किसी मद में एक हजार रुपए तक की एक्सेस अमाउंट भरी है और उसके खाते में गलत राशि अपडेट हुई है, तो ऐसे सभी मामले होंगे। जबकि इससे ऊपर के एक्सेस अमाउंट के मामलों पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है।
2 अप्रैल तक 1768 प्लाटधारकों ने ही भरी राशि
इस सेटलमेंट स्कीम के तहत प्रदेश के 58 सेक्टरों के 15430 प्लाटधारकों के लगभग 823 करोड़ 98 लाख 50 हजार 962 रुपए के मामले सेटलमेंट होने हैं। इसमें 2 अप्रैल तक प्रदेश के 1768 प्लाटधारकों द्वारा मात्र 45 करोड़ 79 लाख 41 हजार 225 रुपए की राशि भरी गई है। जबकि प्रदेश के 13662 प्लाटधारकों के लगभग 778 करोड़ 19 लाख रुपए से ज्यादा के मामले सेटलमेंट होने शेष हैं।
पॉजिटिव- कहीं इन्वेस्टमेंट करने के लिए समय उत्तम है, लेकिन किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन अवश्य लें। धार्मिक तथा आध्यात्मिक गतिविधियों में भी आपका विशेष योगदान रहेगा। किसी नजदीकी संबंधी द्वारा शुभ ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.