• Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Rohtak
  • Panchayat Elections In 4 Phases, Panchayat Samiti Members And Zilla Parishad Members First And Second, Sarpanch And Panches Third And Fourth

हरियाणा में 4 चरणों में होंगे पंचायत चुनाव:पहले-दूसरे में पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्य, तीसरे-चौथे में सरपंच और पंच चुने जाएंगे

रोहतक8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव का बिगुल बजने से पूर्व ही तैयारियां तेज हो गई हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा अपने स्तर पर सभी व्यवस्थाएं पहले ही पूर्ण कर लेने की कवायद जारी है। पंचायत चुनाव 4 चरणों में आयोजित किए जाएंगे, जिसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां की जाएंगी।

DC एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) यशपाल ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव से संबंधित हिदायतें जारी की गई हैं। चुनाव 4 चरणों में सम्पन्न करवाएं जाएंगे। पंचायत समितियों के सदस्यों तथा जिला परिषदों के सदस्यों के चुनाव प्रथम एवं दूसरे चरण में होंगे। ग्राम पंचायतों के सरपंचों एवं पंचों के चुनाव तीसरे एवं चौथे चरण में होंगे।

मतदान पार्टी में होंगे 4 अधिकारी

राज्य निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार, मतदान पार्टी में 4 अधिकारी शामिल होंगे, जिनमें एक पीठासीन अधिकारी तथा 3 मतदान अधिकारी होंगे, ताकि शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव करवाएं जा सकें। इसके लिए संबंधित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी, जिन्हें निष्पक्षता से मतदान करवाना होगा।

मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराएंगे

DC यशपाल ने बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी कराने के आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान करके उनकी सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, ताकि मतदान केंद्रों पर हिंसा, लूट व बूथ कैपचरिंग आदि की घटना न हों।

मतदान केंद्रों की स्थापना से पूर्व होगी पहचान

मतदान केंद्रों की स्थापना करने से पहले उनकी पहचान भी की जाएगी, ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि वे मतदान केंद्र मतगणना के लिए उचित हैं या नहीं। मतगणना के लिए समुचित व्यवस्था की जाएगी, जहां जरूरी होगा उन मतदान केंद्रों में बैरिकेड भी लगाएं जाएंगे।