ठगी का मामला:ठगी के आरोपियों के साथ बिहार पहुंची पुलिस, अब अकांउट करेगी वेरिफाई

रोहतक2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

लॉटरी में प्रथम इनाम जीतने का लालच देकर करीब 12 लाख रुपए की ठगी के 5 आरोपियों के साथ रोहतक पुलिस बिहार पहुंची। पुलिस आरोपियों के अकाउंट वेरिफाई करवाएगी। उन अकाउंट में कितने पैसे ट्रांसफर किए गए है और कितने अकाउंट है। पूरी जानकारी जुटाएगी। आरोपी दस दिन के पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं।

साइबर थाना पुलिस ने गांव नैपुरा निवासी आरोपी मनजीत कुमार, बिहार के जिला नवादा के गांव अपसढ़ निवासी सौरभ कुमार व गौरव कुमार, बिहार के जिला नालंदा निवासी विकास कुमार और निवास कुमार को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपियों से दस सिम कार्ड बरामद किए है।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी लोगों को अपने जाल में फंसाते वक्त इन सिम कार्डों का प्रयोग करते थे। अब पुलिस इन सिम कार्डों की डिटेल वेरिफाई करने में लगी हुई है। पुलिस इस मामले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।