हरियाणा के रोहतक में डेंगू के केस लगातार बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को जिले में 7 नए मरीज मिले हैं। जिसके साथ ही डेंगू के केसों की संख्या 157 पहुंच गई है। इधर, स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू की रोकथाम के लिए डोर-टू-डोर सर्वे किया जा रहा है। जिसके तहत घरों में जाकर टीम मच्छर के लार्वा की जांच कर रही है।
अब तक हुए सर्वे के दौरान पाया गया है कि मच्छर का लार्वा सबसे अधिक फ्रीज की ट्रे में मिल रहा है। हालांकि पहले सबसे अधिक कूलर में मच्छर का लार्वा मिल रहा था। लेकिन अब स्थिति बदल गई है। इसलिए फ्रीज की ट्रे, फ्लावर पोट, पानी की टंकी आदि की साफ-सफाई व देखभाल करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
शुक्रवार को 54 जगह मिला लार्वा
शुक्रवार को रोहतक में 54 जगह पर मच्छर का लार्वा पाया गया। सभी को विभाग द्वारा नोटिस जारी कर दिए गए। साथ ही उन्हें हिदायत भी दी गई कि 72 घंटे बाद टीम दोबारा विजिट करेगी। अगर फिर भी लार्वा पाया गया तो निगम को भेजकर चलाना करवाया जाएगा। अभी तक जिले में 5503 घरों में नोटिस जारी किए गए है।
157 हुए डेंगू मरीज
जिले की बात करें तो अभी तक कुल 157 डेंगू के मरीज मिले हैं। जिनमें से 7 डेंगू के मरीज शुक्रवार को दर्ज किए गए। नए डेंगू मरीजों में किलोई खास, लाखन माजरा, शास्त्री नगर, हरिसिंह कॉलोनी, रोहतास नगर, नजदीक बाल भवन सभी कॉलोनी में से एक-एक केस दर्ज किया गया है।
112 मरीज सरकारी व 45 मरीज प्राइवेट अस्पताल में मिले
सिविल सर्जन अनिल बिरला ने बताया कि अभी तक सरकारी अस्पताल से 112 और प्राइवेट संस्थाओं से 45 डेंगू के केस दर्ज किए गए है। जिनमें 85 पुरुष और 72 महिला मरीज शामिल हैं। उन्होंने अपील की कि नवंबर माह सीजन का अंतिम माह है। इसमें सभी ध्यान रखें कि आसपास पानी को खड़ा ना रहने दें। पूरी बाजू के कपड़े पहनकर रहे, बाहर आने जाने पर विशेष ध्यान रखे। जहां पानी खड़ा हो उसमें काला तेल डाल दें, कूलर को खाली करें, उसे कपड़े से साफ करके एक तरफ रखवा दे। फ्लॉवर पोट, पक्षियों के लिए रखे बर्तन को खाली करवाते रहे।
विजय नगर का किया निरीक्षण
शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विजय नगर का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम में नोडल अधिकारी डॉ. कपिल गुप्ता, सुपर वाईजर हरिओम शर्मा, राजेश नरवाल, स्वास्थ्य कार्यकर्ता मुकेश नैनकवाल, विनय मलिक, देवेंद्र, अनिल बुधवार, जोनल एंटोमोलॉजिस्ट सुमित, इंसेक्ट कॉलेक्टर सोनिया, प्रदीप कुमार और एचएसआई विद्यार्थी, डेली ब्रिडिंग चेकर शामिल रहे। इस दौरान डेंगू पॉजिटिव मरीज के परिवार व आसपास के लोगों को जागरूक किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.