• Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Rohtak
  • Rohtak News; After An Argument In Rohtak, Knife Attack, 3 Friends Got Serious Injuries, Police Engaged In Investigation By Registering A Case

रोहतक में दोस्तों में चले चाकू, 2 गंभीर:बस स्टैंड के पास हुई कहासुनी; 4 युवकों ने साथियों के पेट में किए वार

रोहतक13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
रोहतक पीजीआइ में उपचाराधीन तुषार

हरियाणा के रोहतक के पुराना बस स्टैंड के पास दोस्तों में कहासुनी के बाद चाकू चल गए। इसमें 3 युवक चाकू लगने से गंभीर तौर से घायल हो गए। इनके चाकू पेट व शरीर के अन्य हिस्सों पर चाकू के वार किए गए। पुलिस के अनुसार 7 दोस्त किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए थे। चार युवकों ने दूसरे 3 युवकों पर हमला कर दिया। 2 का रोहतक पीजीआई में इलाज चल रहा है, एक को छुट्‌टी मिल गई। पुलिस ने जांच आरंभ कर दी है।

घायल मोहित
घायल मोहित

घर से बुलाया था युवक
घायलों में अंबेडकर नगर निवासी मोहित, तुषार व समीर शामिल हैं। मोहित की बहन मेघा ने बताया कि मोहित को किसी ने फोन करके बुलाया। इसके बाद मोहित घर से चला गया। वहीं बाद में पता लगा कि वह अस्पताल में है। वे अस्पताल में पहुंचे तो पता लगा कि उसको चाकू मारे गए हैं।

मौके पर पहुंची थी पुलिस

रोहतक में आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। पुलिस को पुराना बस स्टैंड एरिया में चाकू चलने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पर पुलिस ने घायलों को संभाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। इधर, पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

दो को लिया हिरासत में
सिटी थाने के डीएसपी डॉ. रविंद्र सिंह ने बताया कि वे सूचना पाकर खुद मौके पर पहुंचे थे। इस वारदात के बाद पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। वहीं दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा कि उन्होंने इस घटना को क्यों अंजाम दिया। जल्द ही इस वारदात का खुलासा हो जाएगा।