हरियाणा के रोहतक के पुराना बस स्टैंड के पास दोस्तों में कहासुनी के बाद चाकू चल गए। इसमें 3 युवक चाकू लगने से गंभीर तौर से घायल हो गए। इनके चाकू पेट व शरीर के अन्य हिस्सों पर चाकू के वार किए गए। पुलिस के अनुसार 7 दोस्त किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए थे। चार युवकों ने दूसरे 3 युवकों पर हमला कर दिया। 2 का रोहतक पीजीआई में इलाज चल रहा है, एक को छुट्टी मिल गई। पुलिस ने जांच आरंभ कर दी है।
घर से बुलाया था युवक
घायलों में अंबेडकर नगर निवासी मोहित, तुषार व समीर शामिल हैं। मोहित की बहन मेघा ने बताया कि मोहित को किसी ने फोन करके बुलाया। इसके बाद मोहित घर से चला गया। वहीं बाद में पता लगा कि वह अस्पताल में है। वे अस्पताल में पहुंचे तो पता लगा कि उसको चाकू मारे गए हैं।
मौके पर पहुंची थी पुलिस
रोहतक में आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। पुलिस को पुराना बस स्टैंड एरिया में चाकू चलने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पर पुलिस ने घायलों को संभाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। इधर, पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
दो को लिया हिरासत में
सिटी थाने के डीएसपी डॉ. रविंद्र सिंह ने बताया कि वे सूचना पाकर खुद मौके पर पहुंचे थे। इस वारदात के बाद पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। वहीं दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा कि उन्होंने इस घटना को क्यों अंजाम दिया। जल्द ही इस वारदात का खुलासा हो जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.