• Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Rohtak
  • Rohtak News; Bullet Hit Scorpio In Rohtak, Husband And Wife Injured, Child Narrowly Escaped, Driver Missing From Spot, Police Engaged In Investigation

रोहतक में स्कॉर्पियो ने बुलेट को मारी टक्कर:पति-पत्नी घायल, बाल-बाल बची बच्ची; काठमंडी पुल के पास हुआ हादसा

रोहतक4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा के रोहतक स्थित काठमंडी पुल पर बुधवार देर रात को स्कॉर्पियो ने बुलेट मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में बुलेट मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को चोट आई। जिनमें पति-पत्नी व बच्ची शामिल हैं। हालांकि बच्ची को कम चोट लगी बताई जा रही है। वहीं दंपती को ज्यादा चोट लगी है।

रोहतक की काठमंडी पुल पर स्कॉर्पियो व मोटरसाइकिल की टक्कर के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस
रोहतक की काठमंडी पुल पर स्कॉर्पियो व मोटरसाइकिल की टक्कर के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर राहगीरों व लोगों का जमावड़ा लग गया। इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। घायलों को उपचार के लिए रोहतक PGI में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है।

गाड़ी के नीचे घुसी बाइक
हादसा इतना भयानक था कि बुलेट मोटरसाइकिल पूरी स्कॉर्पियो गाड़ी के नीचे घुस गई। हादसे के बाद एकत्रित हुए लोग मोटरसाइकिल की हालत देखकर यही कहते नजर आए कि बहुत खतरनाक हादसा था। अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों की आमने-सामने की टक्कर हुई है।

रोहतक की काठमंडी पुल पर स्कॉर्पियो व मोटरसाइकिल की टक्कर के बाद नीचे घुसी बुलेट
रोहतक की काठमंडी पुल पर स्कॉर्पियो व मोटरसाइकिल की टक्कर के बाद नीचे घुसी बुलेट

टेम्परेरी नंबर की गाड़ी
हादसे के बाद लोगों ने घायलों को संभाला। वहीं हादसे में शामिल स्कार्पियो गाड़ी टेम्परेरी (अस्थाई) नंबर की गाड़ी थी। जिससे लग रहा था कि गाड़ी खरीदे अधिक समय नहीं हुआ। नई गाड़ी ही थी, लेकिन जब काठमंडी पुल पार कर रही थी तो बुलेट मोटरसाइकिल व स्कॉर्पियो की टक्कर हो गई।

डायल 112 से मिली थी सूचना
शिवाजी कॉलोनी पुलिस थाना के जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि डायल 112 से सड़क हादसे की कॉल आई थी। जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। हादसे के बाद से चालक घटनास्थल पर ही गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया। गाड़ी की जानकारी के आधार पर चालक तक पहुंचा जाएगा।