• Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Rohtak
  • Rohtak News; Caught 2 Canters Full Of Animals In Rohtak, In One Brutally 30 Animals And In Other 10 Animals, 5 Accused Arrested

रोहतक में पशुओं से भरे 2 कैंटर पकड़े:पैर बांधकर एक में 30 तो दूसरे में भरे थे 10 पशु, 5 आरोपी गिरफ्तार

रोहतक4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा के रोहतक में रात को क्रूरता के साथ पशुओं से भरे 2 कैंटरों को पुलिस ने पकड़ा। जिनमें कुल 40 पशु (एक में 30 तो दूसरे में 10 पशु) भरे हुए थे। अलग-अलग थाना की पुलिस ने दोनों कैंटरों में सवार 5 आरोपियों को क्रूरता अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। वहीं पशुओं को भी मुक्त करवाया गया। जिन्हें दिल्ली लेकर जाया जा रहा था।

सूचना पर की थी नाकाबंदी
पुलिस थाना बहु अकबरपुर की टीम हिसार-रोहतक रोड पर गश्त के दौरान खाटू श्याम मंदिर चौक पर तैनात थी। पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि महम की तरफ से पशुओं से भरा कैंटर आ रहा है। जिस पर टीम ने मंगलवार रात करीब 10 बजे मदीना टोल के आगे रोहतक साइड में नाकाबंदी की।

कैंटर में भरे गए पशु
कैंटर में भरे गए पशु

कैंटर में मिले 30 पशु
नाकाबंदी के दौरान महम की तरफ से आई कैंटर को रुकवाया। जिसे चेक किया तो उसमें 5 भैंस व 25 कटि्टयां ठूंस-ठूंसकर भरी हुई थी। कई पशुओं के पैरों को भी रस्सी से बांधा हुआ था। कैंटर में मौजूद सभी 30 पशुओं को मुक्त करवाया गया। जिन्हें क्रूरता के साथ कैंटर में भरा हुआ था।

तीनों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने कैंटर में मौजूद आरोपियों से पूछताछ की तो चालक की पहचान हिसार के बरवाला निवासी बंटी के रूप में हुई। वहीं साथ बैठे व्यक्ति की पहचान हिसार के बरवाला निवासी अशोक व खुद को पशुओं का मालिक बताने वाले युवक की पहचान हिसार के बरवाला निवासी राकेश के रूप में हुई। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

पुलिस द्वारा पकड़े गए कैंटर में भरे पशु
पुलिस द्वारा पकड़े गए कैंटर में भरे पशु

पुलिस नाका देखकर रोका कैंटर
पुलिस थाना IMT की टीम पुलिस चौकी खरावड़ के सामने मौजूद थी। वाहनों की चेकिंग के दौरान रोहतक की तरफ से एक कैंटर संदिग्ध हालात में आता हुआ दिखाई दिया। कैंटर चालक ने नाकाबंदी देखकर नाके से कुछ पहले ही कैंटर को रोक का प्रयास किया। पुलिस टीम ने कैंटर को रोका और तलाशी ली।

कैंटर में भरे थे 10 पशु
तलाशी के दौरान कैंटर में 6 भैंस, 3 कटड़े व 1 कट्‌टी मिली। सभी 10 पशुओं को कैंटर में ठूंस-ठूंसकर क्रूरता के साथ भरा हुआ था। जिसे पुलिस ने मुक्त करवाया। वहीं कैंटर चालक को पकड़ा। जिनकी पूछताछ में चालक की पहचान हिसार के बरवाला के खरकड़ा निवासी सिकंदर के रूप में हुई। वहीं दूसरे की खरकड़ा निवासी पवन के रूप में पहचान हुई। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।