• Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Rohtak
  • Rohtak News; Demonstration Of Anganwadi Worker In Rohtak, Said: Government And Department Are Troubling, Will Not Work Online, Warning Of Agitation

रोहतक में आंगनबाड़ी वर्कर का प्रदर्शन:कहा- सरकार और विभाग कर रहा परेशान, नहीं करेंगी ऑनलाइन काम; आंदोलन की चेतावनी

रोहतक4 महीने पहले
शहर के मानसरोवर पार्क में एकत्रित आंगनबाड़ी वर्कर नारेबाजी करते हुए

हरियाणा के रोहतक में शुक्रवार को आंगनबाड़ी वर्कर ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि विभाग व सरकार आंगनबाड़ी वर्करों को ऑनलाइन काम करने के लिए नाजायज परेशान कर रही है। जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। साथ ही इसका डटकर विरोध भी करेंगी।

आंगनबाड़ी वर्करों ने कहा कि उन्हें ऑनलाइन काम नहीं आता, तब भी ऑनलाइन काम करने का लगातार दबाव बनाया जा रहा है। यहां तक कि ऑनलाइन काम अंग्रेजी में भी करना पड़ता है। जबकि आंगनबाड़ी वर्कर कम पढ़ी लिखी हैं। इसलिए वे ऑनलाइन काम नहीं करेंगी। अगर उन पर दबाव बनाया गया तो बड़े स्तर पर आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगी।

शहर के मानसरोवर पार्क में एकत्रित आंगनबाड़ी वर्कर नारेबाजी करते हुए
शहर के मानसरोवर पार्क में एकत्रित आंगनबाड़ी वर्कर नारेबाजी करते हुए

शहर में किया प्रदर्शन
शुक्रवार को आंगनबाड़ी वर्कर शहर के मानसरोवर पार्क में एकत्रित हुई। यहां से प्रदर्शन करते हुए एडीसी व पीओ ऑफिस तक पहुंची। जहां पर उन्होंने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कहा कि सरकार द्वारा मानी गई मांगों को भी जल्द से जल्द लागू किया जाए। सरकार ने पहले जो मांग मानी थी, उन्हें भी पूरा तक नहीं किया है।

आंदोलन की चेतावनी
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा की राज्य महासचिव पुष्पा दलाल ने कहा कि अभी तो वे ज्ञापन के माध्यम से सरकार व प्रशासन से अपनी बात मनवाना चाहती है। अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती हैं तो वे बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेंगी। जिससे की अपनी मांग मनवा सके।

एक साल का किराया बकाया
आंगनबाड़ी वर्करों ने कहा कि सरकार द्वारा पिछले एक साल से आंगनबाड़ी केंद्रों का किराया तक नहीं दिया गया। जो अभी तक बकाया है, उसका तुरंत भुगतान किया जाए। साथ ही सरकार द्वारा मानी गई मांग महंगाई भत्ते कि किस्त भी लागू नहीं की गई। जिसके कारण आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में रोष है।