• Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Rohtak
  • Rohtak News; Demonstration Of Municipal Corporation Employees In Rohtak, Memorandum Submitted To CM, Call To Fulfill Demands, Agreement Was Made With Government

रोहतक में नगर निगम कर्मचारियों का प्रदर्शन:CM के नाम सौंपा ज्ञापन, मांगों को पूरी करने का आह्वान, सरकार से बनी थी सहमति

रोहतक6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
काले झंडे लेकर शहर में प्रदर्शन करते हुए नगर निगम के कर्मचारी - Dainik Bhaskar
काले झंडे लेकर शहर में प्रदर्शन करते हुए नगर निगम के कर्मचारी

हरियाणा के रोहतक में नगर निगम के कर्मचारियों ने काले झंडों के साथ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान CM के नाम ज्ञापन भी सौंपा और 29 अक्टूबर को जिन मांगों पर सहमति बनी थी, उन्हें लागू करने की मांग की। साथ ही चेतावनी भी दी कि मांग पूरी नहीं हुई तो वे आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

काले झंडे लेकर शहर में प्रदर्शन करते हुए नगर निगम के कर्मचारी
काले झंडे लेकर शहर में प्रदर्शन करते हुए नगर निगम के कर्मचारी

नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर नगर निगम, रोहतक के कर्मचारी नगर निगम में एकत्रित हुए। जिसकी अध्यक्षता संजय बिडलान ने की। उन्होंने बताया कि दिनांक 19 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा द्वारा कर्मचारियों की जायज मांगों को पूरी करवाने के लिए हड़ताल की गई थी

सरकार के साथ बैठक में बनी थी सहमति
इस दौरान पूरे हरियाणा के कर्मचारियों द्वारा हड़ताल की गई, हड़ताल के दौरान 29 अक्टूबर को हरियाणा सरकार द्वारा संघ के पदाधिकारियों को बातचीत के लिए बुलाया। बैठक में कर्मचारियों की मांगों पर हरियाणा सरकार के मंत्री कमल गुप्ता तथा सरकार के आला अधिकारियों ने सहमति जताई।

काले झंडे लेकर शहर में प्रदर्शन करते हुए नगर निगम के कर्मचारी
काले झंडे लेकर शहर में प्रदर्शन करते हुए नगर निगम के कर्मचारी

मांगों को लेकर सरकार ने नहीं जारी किया पत्र
बैठक में मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। जिस प्रस्ताव की कॉपी भी जारी की गई, लेकिन आज तक सरकार या शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा मांगों के बारे में कोई पत्र भी जारी नहीं किया गया। जिस कारण हरियाणा भर के कर्मचारियों में रोष है। रोष स्वरूप कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। अपनी मांगों को जल्द से जल्द पूरी करने वाले उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।

काले झंडे लेकर किया विरोध प्रदर्शन
नगर निगम, रोहतक के कर्मचारियों ने शहर में काले झंडे लेकर सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया। जुलूस की शक्ल में मार्च करते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। जहां उपायुक्त की गैरमौजूदगी में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी रोहतक को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।