• Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Rohtak
  • Rohtak News; Demonstration Of Roadways Employees In Rohtak On 15th, There Will Be Demonstration For 2 Hours At All Depots Of State, Then Memorandum Will Be Handed Over To GM

रोहतक में रोडवेज कर्मचारियों की बैठक:15 को प्रदेश के सभी डिपो पर 2 घंटे होगा प्रदर्शन, बसों की आवाजाही रहेगी सुचारु

रोहतक6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
रोहतक बस स्टैंड पर बैठक करते हुए रोडवेज कर्मचारी - Dainik Bhaskar
रोहतक बस स्टैंड पर बैठक करते हुए रोडवेज कर्मचारी

हरियाणा के रोहतक में मंगलवार को रोडवेज कर्मचारियों की बैठक हुई। जिसमें रोडवेज कर्मचारियों ने अवकाश कम करने सहित अन्य मांगों को लेकर चर्चा की गई। साथ ही निर्णय लिया किया 15 दिसंबर को 2 घंटे प्रदेश के सभी डिपो पर प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही प्रदर्शन के बाद रोडवेज GM को ज्ञापन सौंपा जाएगा। हालांकि इस दौरान बसों की आवाजाही सुचारु चलती रहेगी।

हरियाणा रोडवेज सांझा मोर्चा रोहतक डिपो की बैठक बस स्टैंड परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता सांझा मोर्चा के वरिष्ठ सदस्य वीरेंद्र सिंहरोहा व संचालन अमित महाराणा ने किया। वीरेंद्र सिंहरोहा ने कहा कि 15 दिसंबर को सांझा मोर्चा के आह्वान पर सुबह 10 से 12 बजे तक प्रदर्शन करते हुए महाप्रबंधक के माध्यम से प्रधान सचिव परिवहन को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

अवकाश कम करने पर रोष
उन्होंने बताया कि प्रधान सचिव परिवहन के द्वारा अर्जित अवकाश को कम करने का जो पत्र जारी किया गया है, वह बिल्कुल गलत है। रोडवेज कर्मचारियों में इसके प्रति भारी रोष है। सांझा मोर्चा मांग करता है कि इस पत्र को तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए, ताकि कर्मचारियों को पहले की तरह छुट्टियों का लाभ मिलता रहे।

मांग नहीं मानी तो 11 को चंडीगढ़ में करेंगे प्रदर्शन
उन्होंने बताया कि यदि फिर भी प्रधान सचिव अपना अड़ियल रवैया नहीं छोड़ते हैं तो 11 जनवरी को रोडवेज के कर्मचारी मास डेपुटेशन के रूप में चंडीगढ़ उनके कार्यालय में पहुंचेंगे। जहां पर अपना विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। सरकार को चाहिए कि मांग जल्द से जल्द पूरी की जाएं। बैठक में रोहतक डिपो की सांझा मोर्चा में शामिल सभी यूनियनों के प्रधानों हिम्मत राणा, सुमेश कुंडू, जोगेंद्र ढुल, दीपक हुड्डा, जोगिंदर मलिक, नरेश नांदल, राजेश मायना व सुरेश नेहरा आदि मौजूद रहे।