हरियाणा के रोहतक के सांपला में बस स्टैंड एरिया में RTA द्वारा पकड़े ओवरलोड 2 ट्रकों को उनके ड्राइवर लेकर फरार हो गए। इन ट्रकों को ओवरलोड होने पर जब्त किया गया था। बाद में ड्राइवर चौकीदारों से जबरदस्ती करके ट्रक ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
सांपला बस स्टैंड के स्टैंड इंचार्ज विनोद कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि RTA द्वारा दो ट्रकों को पकड़ा गया था। जिन्हें उन ट्रकों के चालक जबरन भगा ले गए। जिसका पता लगने के बाद मामले की शिकायत RTA अधिकारियों को दी गई। वहीं आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को लिखा गया है।
एक UP का तो दूसरा राजस्थान का
उन्होंने बताया कि 20 नवंबर को RTA द्वारा दो ट्रकों को पकड़ा था। दोनों ट्रक ओवरलोड थे, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। इनमें से एक उत्तर प्रदेश व दूसरा राजस्थान के नंबर का था। दोनों ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों को सांपला बस स्टैंड पर खड़ा किया गया।
चौकीदारों से की जबरदस्ती
उन्होंने कहा कि दोनों ट्रकों के चालक वहां स्टैंड पर मौजूद चौकीदारों से जबरदस्ती करके अपने-अपने ट्रकों को भगा ले गए। चौकीदारों ने ट्रकों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं रुके और ट्रकों को लेकर वहां से चले गए। जिसकी सूचना डायल 112 को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
मामला दर्ज
जांच अधिकारी SI समुंद्र सिंह ने बताया कि सांपला बस स्टैंड इंचार्ज की शिकायत पर दो ट्रक चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दोनों ट्रक चालकों को RTA द्वारा ओवरलोड पाए जाने पर जब्त किया गया था। जिन्हें उनके चालक जबरन भगा ले गए। मामले की जांच शुरू कर दी है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.