रोहतक में अंतरराष्ट्रीय पहलवान ASI पर FIR:सनसिटी में करता था हुड़दंगबाजी; इंटरनेशनल बॉक्सर अमित पंघाल ने हरियाणा पुलिस को थैंक्यू कहा

रोहतक4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा के रोहतक स्थित सनसिटी के रहने वाले हरियाणा आर्म्ड फोर्स में ASI के पद पर चंडीगढ़ में तैनात अंतर्राष्ट्रीय पहलवान के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। शिकायत में अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर अमित पंघाल के चाचा व हरियाणा बॉक्सिंग संघ के प्रवक्ता एवं प्रेरक राज नारायण पंघाल सहित अन्य सन सिटी के रहने वालों ने शिकायत दी थी।

इधर, अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर अमित पंघाल ने भी ट्वीट करके इस मामले में FIR होने पर पुलिस का धन्यवाद किया है। शिकायत में आरोप लगाया है कि आरोपी अंतर्राष्ट्रीय पहलवान व हरियाणा पुलिस में ASI ऋषि पहलवान सन सिटी में रहता है। जब भी यहां आता है तो वह अन्य साथियों के साथ हुड़दंगबाजी करता है।

फ्लैट छोड़ने को हुए मजबूर
अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर अमित पंघाल के चाचा व हरियाणा बॉक्सिंग संघ के प्रवक्ता एवं प्रेरक राजनारायण पंघाल ने कहा कि आरोपी ASI की हुड़दंगबाजी के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। अब परीक्षा का समय है। इसलिए उन्होंने SP से भी इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की। साथ ही कहा कि अगर ऐसे ही हुड़दंगबाजी चलती रही तो उन्हें अपना फ्लैट छोड़ना पड़ेगा।

हरियाणा बॉक्सिंग संघ के प्रवक्ता एवं प्रेरक राजनारायण पंघाल।
हरियाणा बॉक्सिंग संघ के प्रवक्ता एवं प्रेरक राजनारायण पंघाल।

सन सिटी वासियों ने दी शिकायत
सन सिटी निवासी राजनारायण पंघाल, डॉ. अमरेंद्र नांदल, रमेश मलिक, कृष्ण, डॉ. राजीव, विरेंद्र सिंह, जयसिंह, कविता, प्रवेश कादिया व सुभाष खोकर आदि ने पहलवान ऋषि के खिलाफ शिकायत दी। जिसमें आरोप लगाया कि वह सन सिटी में रहता है और उसके फ्लैट में असामाजिक तत्व आते रहते हैं। वहीं रात के समय ऊंची आवाज में अभद्र गाने बजाता है।

अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर अमित पंघाल के चाचा और अन्य लोगों ने दी थी ASI के खिलाफ शिकायत।
अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर अमित पंघाल के चाचा और अन्य लोगों ने दी थी ASI के खिलाफ शिकायत।

2 साल से कर रहा परेशान
उन्होंने कहा कि आरोपी पिछले करीब 2 साल से आसपास के लोगों को तंग करता है। 26 जनवरी की रात को भी आरोपी के फ्लैट में ऊंची आवाज में अभद्र गाने बजा रहा था। वहीं उसके फ्लैट में बाहरी असामाजिक तत्व भी आते रहते हैं। जो शराब पीते हैं और अभद्रता करते हैं। जिसके कारण आसपास के लोगों को परेशानी होती है।

मामला दर्ज करके जांच जारी
जांच अधिकारी दर्शन लाल ने बताया कि सन सिटी वासियों की शिकायत पर ऋषि पहलवान के खिलाफ हुड़दंगबाजी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। जांच के दौरान जो भी सामने आएगा, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।