• Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Rohtak
  • Rohtak News; Former CM Bhupendra Singh Hooda Came To Rescue Of Rahul Gandhi, Hooda Said: BJP Making Rhetoric To Mislead People, Attacked Agriculture Minister JP Dalal And Abhay Chautala

BJP के बयानों पर भूपेंद्र हुड्‌डा का पलटवार:बोले- ध्यान भटकाने के लिए राहुल पर बयानबाजी, उनके पास कोई मुद्दा नहीं

रोहतक13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा के रोहतक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने पत्रकार वार्ता की। इस दौरान वे राहुल गांधी के बचाव में उतरे और उल्टा बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा लोगों को भटकाने के लिए बयानबाजी कर रही है। साथ ही कृषि मंत्री जेपी दलाल व अभय सिंह चौटाला पर भी निशाना साधा।

राहुल गांधी के विदेशों में दिए बयानों पर हुड्‌डा ने जवाब देते हुए कहा कि राहुल ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया, जिसको लेकर उन्हें माफी मांगनी पड़े। उनके बयान में देश के खिलाफ कोई बात नहीं है। बीजेपी के लोग मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए ऐसी बयानबाजी करते रहते हैं।

ED व CBI की छापामारी से फर्क नहीं पड़ता
हुड्‌डा ने विपक्षी नेताओं पर ईडी और सीबीआई की छापामारी पर कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। जिसने जो किया होगा वह भुगतेगा। सरकारी एजेंसियों का राजनीतिक फायदे के लिए दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। हम न्यायिक व्यवस्था पर विश्वास रखते है।

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा

अभय चौटाला हैं भाजपा के दबाव में
अभय सिंह चौटाला ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा पर आरोप लगाया था कि वे भाजपा के दबाव में हैं। उन्हें केसों का डर है, इसलिए वे नहीं बोल रहे। जिस पर हुड्‌डा ने पलटवार करते हुए कहा कि खुद अभय चौटाला भाजपा के दबाव में है। अगर ऐसा नहीं है तो उनसे पूछा जाए कि उन्होंने राष्ट्रपति व राज्यसभा चुनाव में कहां वोट दी।

जेपी दलाल पर हमला
हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने हुड्डा के राज में किसानों को मुआवजे के दो-पांच रुपए के चेक मिलते थे, हमारी सरकार में 12 हजार रुपए मिले। इस पर हुड्डा ने कहा कि जेपी दलाल झूठ बोल रहे है, केंद्र सरकार ने अपनी डेढ़ गुना हिस्सेदारी बढ़ा दी, लेकिन प्रदेश सरकार हिस्सेदारी नहीं बढ़ा रही। किसानों के मुआवजे में तीन हजार रुपए बढ़ने चाहिए, मगर प्रदेश सरकार ने अपनी हिस्सेदारी नहीं किसानों को नहीं दे रही है।

भाजपा व जजपा सरकार पर उठाए सवाल
भूपेंद्र हुड्‌डा ने बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदेश की भाजपा व जजपा सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यह सरकार युवाओं के साथ नौकरियों में धोखा कर रही है। हरियाणा में बाहरी राज्यों के युवाओं को सोशल इकोनॉमी के नंबरों की छूट देकर नौकरियां दे रही है। अभी जो भर्ती हुई है। उसमें हरियाणा प्रदेश के 15 प्रतिशत भी युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही।

खेती की लागत बढ़ी, लेकिन दाम नहीं
उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आमदनी दोगुनी करने की बात करते है, जबकि किसानों की लागत बढ़ रही है और लागत के मुकाबले दाम कम मिल रहे है। उन्होंने कहा कि सरसों की खरीद तक शुरू नहीं हुई है, जबकि किसान की सरसों उनके खेत व घर जा चुकी है। अब किसको फायदा होगा यह सब जानते है।

सरकार बनते ही बुढ़ापा पेंशन करेंगे 6 हजार
भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने चुनाव नजदीक आते ही चुनावी वादे भी शुरू कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो बुढ़ापा पेंशन 6 हजार रुपए किए जाएंगे। साथ ही किसानों को MSP को लेकर कानून, पिछड़े वर्ग में क्रिमिलियर के 10 लाख तक, गरीबों को पक्के मकान आदि दिए जाएंगे।