हरियाणा के रोहतक में सोनीपत रोड पर रेवले एलिवेटेड ट्रैक से पहले कार और बाइक की टक्कर हो गई। जिसके बाद कार ड्राइवर बाइक सवार को 100 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। आखिर में वह उछलकर करीब 50 मीटर दूर जा गिरा।
बाइक सवार की आवाज सुनकर पहुंचे लोग
घटना का पता लगते ही मौके पर लोग भी एकत्रित हो गए। वहीं पुलिस को सूचना दी और टीम मौके पर पहुंची। टीम को गाड़ी में एक पर्स मिला है। जिसमें नशीली दवाई भी मिली हैं। वहीं कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
पहले कार ने मारी टक्कर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार युवक झंग कॉलोनी से लक्ष्मीनगर की तरफ जा रहा था। जैसे ही बीच रास्ते में एक शोरूम के पास पहुंचा तो खुले कट पर सोनीपत रोड को पार करने की कोशिश की। इसी दौरान सोनीपत स्टेंड की ओर से तेज गति में आ रही एक कार ने उसे टक्कर मार दी।
100 मीटर घसीटता ले गया कार ड्राइवर
लोगों का कहना है कि कार की टक्कर के बाद ड्राइवर बाइक सवार को घसीटता हुआ 100 मीटर दूर तक ले गया। इधर, कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक भी उछलकर कार के ऊपर से काफी दूर जाकर गिरा।
उपचार के लिए करवाया भर्ती
घायल को लहूलुहान अवस्था में उपचार के लिए रोहतक PGI में भर्ती करवाया गया है। लोगों का कहना है कि यहां पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने यहां ब्रेकर तक नहीं बनवाया। जिसके कारण हादसे होते हैं।
CCTV फुटेज से आरोपी की तलाश
सिविल लाइन पुलिस थाना प्रभारी हरपाल ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। फिलहाल जांच की जा रही है। वहीं आसपास में लगे CCTV कैमरे का भी पता किया जा रहा है। अगर कहीं CCTV फुटेज मिलती है तो अधिक जानकारी मिल पाएगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.