• Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Rohtak
  • Rohtak News; Kanjhawala Incident In Rohtak, The Car Hit, Dragged The Motorcycle For 100 Meters, The Young Man Jumped From The Top Of The Car And Fell Away

रोहतक में युवक को 100 मीटर तक घसीटा:कार ने बाइक को मारी टक्कर, उछलकर दूर जाकर गिरा; आरोपी ड्राइवर फरार

रोहतक5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा के रोहतक में सोनीपत रोड पर रेवले एलिवेटेड ट्रैक से पहले कार और बाइक की टक्कर हो गई। जिसके बाद कार ड्राइवर बाइक सवार को 100 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। आखिर में वह उछलकर करीब 50 मीटर दूर जा गिरा।

मौके पर पहुंचकर कार में मिले पर्स को देखते हुए पुलिसकर्मी
मौके पर पहुंचकर कार में मिले पर्स को देखते हुए पुलिसकर्मी

बाइक सवार की आवाज सुनकर पहुंचे लोग
घटना का पता लगते ही मौके पर लोग भी एकत्रित हो गए। वहीं पुलिस को सूचना दी और टीम मौके पर पहुंची। टीम को गाड़ी में एक पर्स मिला है। जिसमें नशीली दवाई भी मिली हैं। वहीं कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

पहले कार ने मारी टक्कर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार युवक झंग कॉलोनी से लक्ष्मीनगर की तरफ जा रहा था। जैसे ही बीच रास्ते में एक शोरूम के पास पहुंचा तो खुले कट पर सोनीपत रोड को पार करने की कोशिश की। इसी दौरान सोनीपत स्टेंड की ओर से तेज गति में आ रही एक कार ने उसे टक्कर मार दी।

रोहतक में घटनास्थल पर पड़ी युवक की बाइक और गाड़ी।
रोहतक में घटनास्थल पर पड़ी युवक की बाइक और गाड़ी।

100 मीटर घसीटता ले गया कार ड्राइवर
लोगों का कहना है कि कार की टक्कर के बाद ड्राइवर बाइक सवार को घसीटता हुआ 100 मीटर दूर तक ले गया। इधर, कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक भी उछलकर कार के ऊपर से काफी दूर जाकर गिरा।

उपचार के लिए करवाया भर्ती
घायल को लहूलुहान अवस्था में उपचार के लिए रोहतक PGI में भर्ती करवाया गया है। लोगों का कहना है कि यहां पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने यहां ब्रेकर तक नहीं बनवाया। जिसके कारण हादसे होते हैं।

CCTV फुटेज से आरोपी की तलाश
सिविल लाइन पुलिस थाना प्रभारी हरपाल ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। फिलहाल जांच की जा रही है। वहीं आसपास में लगे CCTV कैमरे का भी पता किया जा रहा है। अगर कहीं CCTV फुटेज मिलती है तो अधिक जानकारी मिल पाएगी।