रोहतक में घर से लाखों के आभूषण चोरी:ताला लगाकर बाहर गया था परिवार, लौटे तो सामान बिखरा मिला

रोहतक5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा के रोहतक में बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाया। जब परिवार वाले बाहर गए हुए थे, तो पीछे से चोर ताला तोड़कर अंदर घुसे। जिन्होंने घर में रखे सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ किया और वहां से फरार हो गए। पीड़ित ने इस मामले का पता लगने के बाद शिकायत पुलिस को दी।

रोहतक के सलारा मोहल्ला निवासी कोमल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह प्राइवेट नौकरी करती है। मंगलवार को उनका पूरा परिवार किसी काम से बाहर गया हुआ था। वह खुद भी अपनी ड्यूटी पर गई हुई थी। इसलिए घर पर कोई नहीं था। जिसके कारण वे घर पर ताला लगाकर गए थे।

पुलिस थाना पुरानी सब्जी मंडी रोहतक
पुलिस थाना पुरानी सब्जी मंडी रोहतक

ताला तोड़कर घुसे अंदर
जब घर पर कोई नहीं था तो अज्ञात चोर घर में घुसा। चोर ने पहले मैन गेट का ताला तोड़ा और अंदर घुस गया। इसके बाद अंदर रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषणों को चोरी कर लिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी वहां से फरार हो गया।

आभूषण किए चोरी
कोमल ने बताया कि चोर ने उनकी अलमारी से उनकी सोने की अंगूठी, उनके पति की सोने कि अंगूठी, एक चांदी का पैंडल, एक चांदी का गुच्छा तागड़ी, दो चांदी की अंगूठी व दो जोड़ी चांदी की पाजेब, बच्चे के चांदी की तागड़ी व कठुली चोरी कर लिए। अज्ञात चोर आभूषणों पर आना हाथ साफ कर गया।

घर लौटे तो चोरी का पता लगा
उन्होंने बताया कि जब वे घर वापस लौटे तो इस चोरी का पता लगा। घर के अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुली पड़ी थी। वहीं सामान चेक किया तो पाया कि उनके आभूषण अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।