• Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Rohtak
  • Rohtak News; MBBS Student Reached Public, Asked For Support, Warned To Stop Health Services, Protest Against Bond Policy Continues For 18 Days

रोहतक में MBBS स्टूडेंट ने लोगों से मांगा समर्थन:स्वास्थ्य सेवाएं बंद करने की चेतावनी, बाँड पॉलिसी के विरोध में 18 दिनों से धरना जारी

रोहतक4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
शहर में विरोध प्रदर्शन करते हुए MBBS स्टूडेंट लोगों से समर्थन मांगते हुए।

हरियाणा के रोहतक में MBBS स्टूडेंट अब धरना स्थल से निकलकर जनता के बीच जा रहे हैं। नुक्कड़ नाटक व जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत लोगों को सरकार द्वारा MBBS छात्रों पर लागू की गई बाँड पॉलिसी के बारे में बताया जा रहा है। साथ ही आमजन का भी समर्थन मांगा जा रहा है। ताकि लोग MBBS स्टूडेंट के समर्थन में आए और सरकार उनकी मांग को जल्द से जल्द पूरा करे।

रोहतक पीजीआई की ओपीड के बाहर नुक्कड़ नाटक से बाँड पॉलिसी के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए MBBS स्टूडेंट
रोहतक पीजीआई की ओपीड के बाहर नुक्कड़ नाटक से बाँड पॉलिसी के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए MBBS स्टूडेंट

इसको लेकर रोहतक PGI में MBBS स्टूडेंट पिछले 18 दिनों से 40 लाख की बाँड पॉलिसी के विरोध में धरने पर बैठे हैं। धरनारत छात्रों का कहना है कि मांग पूरी नहीं होने तक वे पीछे हटने वाले नहीं हैं।

बाँड पॉलिसी के विरोध में बैठे MBBS स्टूडेंट
बाँड पॉलिसी के विरोध में बैठे MBBS स्टूडेंट

सार्वजनिक स्थानों पर किया जागरूक
MBBS स्टूडेंट ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, लघु सचिवालय, रोहतक PGI की ओपीडी आदि शहर के सार्वजनिक स्थानों पर जाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया। इस दौरान सरकार द्वारा लागू की गई बाँड पॉलिसी के नुकसान भी गिनवाए। साथ ही सरकार द्वारा शिक्षा के निजीकरण को लेकर आमजन से साथ आकर विरोध करने की मांग की।

लघु सचिवालय के बाहर लोगों को जागरूक करते हुए MBBS स्टूडेंट
लघु सचिवालय के बाहर लोगों को जागरूक करते हुए MBBS स्टूडेंट

मांग पूरी नहीं होने पर स्वास्थ्य सेवाएं होंगी बंद
उन्होंने कहा कि सरकार को MBBS स्टूडेंट व रेजिडेंट डॉक्टरों ने सरकार को अल्टीमेटम दिया हुआ है। अगर सरकार बाँड पॉलिसी को वापस नहीं लेती है तो वे स्वास्थ्य सेवाएं व ओपीडी बंद कर देंगे। इसके लिए पहले ही सरकार को चेतावनी भी दी जा चुकी है, लेकिन अभी तक मांग पूरी नहीं हुई।

रात को रोहतक पीजीआई में धरने पर बैठे छात्र
रात को रोहतक पीजीआई में धरने पर बैठे छात्र

प्रतिनिधियों के मांगे नाम
धरने पर बैठे MBBS की मांग है कि सरकार उनसे बातचीत करके बाँड पॉलिसी को वापस ले। इसको लेकर अभी तक स्टूडेंट के प्रतिनिधिमंडल के 10 लोगों के नाम मांगे गए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि इस प्रतिनिधिमंडल से सरकार की बात करवाई जाएगी। ताकि बाँड पॉलिसी को लेकर चर्चा की जा सके।

MBBS स्टूडेंट के धरने पर पहुंचे खाप प्रतिनिधि समर्थन देते हुए
MBBS स्टूडेंट के धरने पर पहुंचे खाप प्रतिनिधि समर्थन देते हुए

बाँड पॉलिसी स्टूडेंट्स को पढ़ाई से करेगी वंचित
MBBS स्टूडेंट ने कहा कि वे मेरिट लेकर आए हैं। पढ़ाई के लिए दिन-रात एक की। जिसके बाद उन्हें अच्छे अंक हासिल किया। मेरिट के आधार पर उन्होंने सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया था। लेकिन अब उन पर बाँड पॉलिसी को लेकर 40 लाख रुपए का बोझ डाल दिया है। जिसे किसी भी स्तर पर सहन नहीं किया जा सकता। क्योंकि काफी छात्र ऐसे हैं, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और यह बाँड की राशि नहीं दे सकते। इसलिए उन्हें पढ़ाई से वंचित ही रहना पड़ेगा।

लघु सचिवालय के बाहर बाँड पॉलिसी का विरोध करते हुए MBBS स्टूडेंट
लघु सचिवालय के बाहर बाँड पॉलिसी का विरोध करते हुए MBBS स्टूडेंट

लगातार मिल रहा समर्थन
धरने पर बैठे MBBS स्टूडेंट को लगातार समर्थन मिल रहा है। राजनीतिक दलों के साथ-साथ खापों व संगठनों ने भी समर्थन दिया है। साथ ही इस लड़ाई में साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया है। सरकार को छोड़कर अन्य विपक्षी दल के नेता स्टूडेंट्स के पास जाकर समर्थन दे रहे हैं।