हरियाणा के रोहतक की इंदिरा कॉलोनी में पुलिस चौकी के पीछे युवक का देर रात को मर्डर कर दिया गया। मरने वाला युवक रेलवे स्टेशन पर रिश्तेदार को छोड़कर घर लौट रहा था। वापस आते वक्त 3 बदमाशों ने उसे रोककर लूट की कोशिश की।
इस वारदात में एक की मौत हो गई और दूसरा घायल। घायल रामकेश ने बताया कि रात को वह अपने साथी विकास व राहुल के साथ घर लौट रहा था। जब वे पटरी के साथ-साथ चल रहे थे तो रास्ते में तीन बदमाश मिले। जिन्होंने पहले बीड़ी मांगी। बीड़ी नहीं देने पर लूट के इरादे से चाकू से हमला कर दिया।
युवक ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसे चाकुओं से गोद डाला। उसके साथी ने बचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने उसे भी जख्मी कर दिया। GRP ने घायलों के बयान लेने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
किराए के मकान में रहता था मृतक
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर का रहने वाले विकास, राहुल व रामकेश फिलहाल रोहतक के शास्त्री नगर में किराए के मकान में रहते हैं। मंगलवार रात को करीब 11 बजे तीनों अपने घर पर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान इंदिरा कॉलोनी पुलिस चौकी के नजदीक रेलवे लाइन पर पहुंचे तो वहां पर 2-3 युवक बैठे हुए थे।
बदमाशों ने रास्ते में घेरा, मोबाइल-कैश लूटने की कोशिश
रेलवे लाइन पर बैठे बदमाशों ने उनसे पैसे और मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया। तीनों साथियों ने इस लूट का विरोध किया। जिस पर आरोपियों ने UP के जिला सिद्धार्थ नगर के रबीगंज निवासी विकास पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में विकास की मौके पर ही मौत हो गई।
बचाव के लिए आए साथी को मारा चाकू
वहीं अपने साथी को बचाने के लिए रामकेश ने बीचबचाव की कोशिश की। इसके बाद आरोपियों ने रामकेश को भी चाकू मार दिया। जिससे रामकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं वारदात को अंजाम देकर बदमाश घटनास्थल से फरार हो गए। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
GRP जांच में जुटी, बदमाश पकड़ से बाहर
घटना की सूचना पाकर जीआरपी पुलिस व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। जीआरपी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए FSL टीम को भी मौके पर बुलाया गया। ताकि इस घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाए जा सकें।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.