हरियाणा के रोहतक में पुलिस ने मौजूदा मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सर्दियों में धुंध व कोहरे के दौरान सड़क यातायात एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने यात्रियों को स्पीड का खास ध्यान रखकर धीमी गति से वाहन चलाने काे कहा है।
इसके साथ ही वाहन मालिक यह भी सुनिश्चित करें कि वाहनों की हेड लाइट, टेल लाइट, फॉग लाइट सहित इंडिकेटर, ब्रेक, टायर, विंडस्क्रीन वाइपर, बैटरी व कार हीटिंग सिस्टम सही तरीके से काम कर रहे हैं।
लो-बीम हेड लाइट का करें इस्तेमाल
धुंध के दौरान यात्रा करते समय वाहन चालक लो-बीम हेड लाइट का इस्तेमाल करें, क्योंकि धुंध के दौरान हाई-बीम हेड लाईट कारगर नहीं होती है। इंडिकेटर्स को भी ऑन रखें ताकि दूसरे वाहन को भी आपके वाहन का पता चल सके। यदि कोहरे के कारण दृश्यता न्यून हो जाती है तो ऐसी स्थिति में फॉग लाइट को उपयोग अवश्य करें।
धुंध में सड़क पर पेंट की गई लाइन को गाइड़ मानकर चलाएं वाहन
यात्रियों से वाहनों के बीच उचित दूरी बनाने को कहा गया है। विजिबिलिटी यानी दृश्यता बेहद खराब होने की स्थिति में वाहन चालक सड़क पर पेंट की गई लाइन को गाइड के रूप में उपयोग करते हुए वाहन चलाएं। ड्राइव करते समय जरूरी है कि ड्राइवर का पूरा ध्यान सड़क पर हो। धुंध के दौरान गाड़ियों की गति सीमा नियंत्रित रखने व मोबाइल फोन तथा म्यूजिक सिस्टम का उपयोग करने से बचे।
वाहन के शीशे रखें थोड़े खुले
बाहर की आवाज का ध्यान रखने के लिए वाहनों के शीशे थोड़ा नीचे रखें, ताकि जो दिखाई ना दे उसे सुनकर यात्रा को पूर्ण रूप से सुरक्षित बनाया जा सके। इमरजेंसी स्टॉप होने पर जहां तक संभव हो सड़क से नीचे वाहन को उतारे। ओवरटेकिंग, अतिरिक्त लेन बदलने, फ्री-वे और व्यस्त सड़कों पर वाहन रोकने से बचे। धुंध व कोहरे के मौसम में वाहन पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप अवश्य लगाए जो धुंध व कोहरे के मौसम में कारगर साबित होती है।
अपने साथ दूसरों को भी सुरक्षित रखेंगे
SP उदय सिंह मीना ने कहा कि सर्दी-कोहरे के मौसम में एहतियात बरतने से स्वयं ही नहीं बल्कि दूसरे को भी सुरक्षित रखेंगे। आने वाले दिनों में कोहरे व धुंध के चलते सड़कों पर दृश्यता कम रहेगी। ऐसे में सड़कों पर वाहन का प्रयोग करते समय अधिक सावधानी बरतनी होगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.