• Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Rohtak
  • Rohtak News; Rohtak Bar Association Election Nominations From Today, Elections Will Be Held On December 16, 3083 Advocates Will Vote And Elect 5 Office Bearers Including Pradhan

रोहतक बार एसोसिएशन चुनाव में वोटिंग 16 को:प्रधान, सह सचिव और पुस्तकाध्यक्ष पद पर 2-2 नामांकन, महासचिव के लिए 5 दावेदार

रोहतक6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर नामांकन जमा करवाते हुए अधिवक्ता - Dainik Bhaskar
बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर नामांकन जमा करवाते हुए अधिवक्ता

हरियाणा के रोहतक बार एसोसिएशन में चुनाव के लिए नामांकन करने को लेकर अधिवक्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। प्रधान, सह सचिव व पुस्तकालय अध्यक्ष पद के लिए 2-2 आवेदन प्राप्त हुए हैं। वहीं सबसे ज्यादा दावेदार महासचिव पद पर हैं। महासचिव पद पर ताल ठोकते हुए 5 अधिवक्ताओं ने नामांकन फार्म भरा। वहीं कार्यकारिणी सदस्य के लिए 60 ने आवेदन किया।

रोहतक बार एसोसिएशन के 5 पदों के लिए चुनाव होना है। चुनाव में ताल ठोकने वाले उम्मीदवार भी अपनी जमीनी हकीकत जानने में जुटे हुए हैं। रोहतक बार एसोसिएशन में प्रधान, उपप्रधान, जनरल सेक्रेटरी, जॉइंट सेक्रेटरी, लाइब्रेरी इंचार्ज व कार्यकारी सदस्य के लिए चुनाव 16 दिसंबर को होगा और शाम को नतीजे आएंगे।

प्रधान पद के लिए नामांकन

1. लोकेंद्र सिंह फौगाट

2. संजीव बत्तरा

उप प्रधान पद के लिए नामांकन

1. अजय ओहलान

2. करण सिंह नारंग

3. विजय कुमार छिकारा

महासचिव पद के लिए नामांकन

1. अनिल कुमार शर्मा

2. चेतना

3. एतबार सिंह

4. राज करण पंघाल

5. रोहित सुहाग

सह सचिव पद के लिए नामांकन

1. सुशीला देवी

2. यामिनी

पुस्तकालय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन

1. सतीश कुमार तंवर

2. सतीश कुमार

नामांकन फीस

पद- नामांकन फीस प्रधान- 51000

उपप्रधान- 21000

जनरल सेक्रेटरी- 31000

जॉइंट सेक्रेटरी- 11000

लाइब्रेरी इंचार्ज- 11000

कार्यकारी सदस्य- 2100

3083 मतदाता
चुनाव अधिकारी सतबीर सिंह नेहरा, सह चुनाव अधिकारी आरएन सैनी व जयपाल शर्मा ने बताया कि वोटिंग लिस्ट 3058 सदस्यों की जारी हुई थी। उससे अलग 25 सदस्यों की आपत्तियां दर्ज हुई थी कि उन्होंने समय पर वार्षिक सदस्यता फीस जमा कराई है। लेकिन वोटिंग लिस्ट में उनके नाम नहीं हैं। बार काउंसिल ने इन 25 सदस्यों को वोट डालने का अधिकार दिया है। जिसके बाद अब मतदाता सूची में 3083 सदस्य हो गए है।

8 को होगी नामांकन की जांच
चुनाव अधिकारियों सतबीर सिंह ने बताया कि नामांकन पत्र की जांच का कार्य 8 दिसंबर को सुबह 10 से 2 बजे तक होगा। वहीं नाम वापसी 9 दिसंबर को सुबह 10 से 2 बजे तक होगी। नाम वापस लेने के बाद 9 दिसंबर को शाम 5 बजे तक सभी पदों के प्रस्तावित उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी।

5 बजे के बाद परिणाम होगा घोषित
16 दिसंबर को रोहतक बार एसोसिएशन में चुनाव होगा। चुनाव के लिए मतदान सुबह 8 से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। इसमें लंच टाइम 1:30 से 2 बजे का होगा। मतों की गिनती 5 बजे के बाद होगी। वहीं 16 दिसंबर को ही चुनाव के परिणाम भी घोषित किए जाएंगे। वहीं नए पदाधिकारी भी मिल जाएंगे।

आजीवन सदस्यों के लिए बनेगा आदर्श मतदान केंद्र
चुनाव अधिकारी सतबीर सिंह नेहरा ने कहा कि जिला बार एसोसिएशन में होने वाले वार्षिक चुनाव में बार काउंसिल द्वारा जारी हिदायतों का सख्ती से पालन होगा। सभी संभावित उम्मीदवारों से आग्रह किया कि वो भी इसका पालन करें। मतदाता सूची में करीब 150 आजीवन सदस्य हैं। जिनके लिए एक विशेष व्यवस्था की जाएगी, जिसमें आदर्श मतदान केंद्र बनाया जाएगा।