• Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Rohtak
  • Rohtak News; Scramble With Municipal Team, Employees Went To Remove Encroachment, Clashed With Shopkeeper For Lifting Goods

रोहतक में निगम टीम-दुकानदारों में हाथापाई:अतिक्रमण हटाने गए थे कर्मचारी, सामान उठाने पर परिवार के साथ की मारपीट

रोहतक4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा के रोहतक में नगर निगम की टीम और दुकानदार के बीच हाथापाई हो गई। नगर निगम की टीम शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत माता दरवाजा पहुंची थी। जैसे ही टीम ने अतिक्रमण वाले सामान को जब्त करने की कोशिश की तो दुकानदारों और टीम में विवाद हो गया।

अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम सामान उठाते हुए
अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम सामान उठाते हुए

हाथापाई तक पहुंची नौबत
विवाद इतना बढ गया कि नौबत हाथापाई तक आ गई। स्थिति को बिगड़ता देख लोगों ने बीच-बचाव किया। वहीं, नगर निगम की टीम ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालना, झगड़ा करना व धमकी देना सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

नगर निगम के कर्मचारी से हाथापाई करते हुए दुकानदार
नगर निगम के कर्मचारी से हाथापाई करते हुए दुकानदार

माता दरवाजे पर अतिक्रमण हटाने गई थी टीम
गांव सैमाण निवासी प्रवीण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह नगर निगम में कर्मचारी है। टीम शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चला रही है। इसके तहत निगम की टीम माता दरवाजा पर गई हुई थी। दुकानदारों द्वारा सड़क पर सामान रखकर अतिक्रमण किया गया था। सामान को नगर निगम की टीम ने उठाने का प्रयास किया।

अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम सामान उठाते हुए
अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम सामान उठाते हुए

सामान उठाने पर की हाथापाई
जब टीम ने दुकानदारों को सड़क पर रखे सामान को उठाकर अंदर रखने की घोषणा की। वहीं दुकानों के आगे सड़क पर रखे सामान को उठाने लगे। इसी दौरान एक दुकानदार ने नगर निगम की टीम के साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया। साथ ही उसने परिवार के साथ टीम के साथ हाथापाई की और बदतमीजी की।

दुकानदार पर मामला दर्ज
प्रवीण ने आरोप लगाया कि उक्त दुकानदार ने टीम के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ा तो मामला पुलिस थाने पहुंच गया। जहां पर नगर निगम कर्मचारी ने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने दुकानदार गोवर्धन सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।