हरियाणा के रोहतक में बाजार में खरीदारी करने गई महिला का थैला छीनकर भागे युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी नशे के आदि थे। नशे की पूर्ति के लिए आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों की यह वारदात वहां लगे CCTV में कैद हो गई। जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची।
वारदात में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
वारदात में इस्तेमाल स्कूटी व छीना सामान बरामद
शिवाजी कॉलोनी पुलिस थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कि आरोपियों से छीना-झपटी के दोनों आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी भी बरामद कर ली है। आरोपियों की पहचान रोहतक के गांधी कैंप निवासी विशाल उर्फ विशु व श्रीनगर कॉलोनी निवासी हर्षित उर्फ मोनू के रूप में हुई है। वहीं, महिला से छीना गया पर्स व मोबाइल भी हासिल कर लिया।
सामान लेने गई थी महिला
रोहतक के पुराना हाउसिंग बोर्ड निवासी ऊषा रानी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह 1 फरवरी की शाम करीब 5 बजे शिवाजी कॉलोनी मार्केट में सामान लेने गई थी। उसके हाथ में थैला था, जिसमें मोबाइल फोन, 1200 रुपए नकद व पर्स आदि अन्य सामान थे। वह शिवाजी कॉलोनी मार्केट से गुरुद्वारा के सामने पहुंची तो पीछे से काले रंग की स्कूटी पर दो युवक आए।
थैला छीनकर भागे थे स्कूटी सवार
स्कूटी सवार दोनों युवकों ने पीछे से थैला छीन लिया। वहीं, इसके बाद आरोपी दोनों युवक थैला लेकर गुरुद्वारा की तरफ चले गए। वहीं, यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें आरोपी थैला छीनते हुए साथ दिखाई दे रहे हैं। इस मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.