रोहतक में SPO पर पड़ोसी ने किया हमला:घर जाते समय रास्ते में किया झगड़ा, सरिया मारकर किया घायल, अस्पताल में भर्ती

रोहतक4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा में रोहतक के सांपला थाने में तैनात SPO (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) व सेवानिवृत्त फौजी पर पड़ोसी ने ही हमला कर दिया। वारदात उस समय हुई जब सेवानिवृत्त फौजी कार में सवार होकर घर जा रहा था और सामने से आरोपी साइकिल पर आ रहा था। जब दोनों पास से गुजरने लगे तो आरोपी झगड़ा करने पर उतारू हो गया।

आरोपी ने सरिए से हमला करके एसपीओ को घायल कर दिया। रोहतक की अस्थल बोहर कॉलोनी की गली नंबर 1 निवासी संजय सिंह ने बताया कि वह फौज से सेवानिवृत्त है। वह फिलहाल हरियाणा पुलिस में बतौर SPO के पद पर सांपला थाने में तैनात है। वह ड्यूटी खत्म करके कार में सवार होकर वापस घर आ रहा था।

झगड़े के दौरान आरोपी की एसपीओ संजय सिंह द्वारा ली गई फोटो
झगड़े के दौरान आरोपी की एसपीओ संजय सिंह द्वारा ली गई फोटो

आरोपी ने की कहासुनी
इसी दौरान बाबा मस्तनाथ होस्टल के पास वाली गली नंबर एक में मैन रोड से कार को उतार रहा था। इसी दौरान उसका पड़ोसी व्यक्ति दीपक साइकिल लेकर वहां पर आ गया। जिसके कारण उसने अपनी गाड़ी को धीरे से पास से निकाल लिया। उक्त व्यक्ति इसको लेकर कहासुनी करने लगा। हालांकि उस समय वह गाड़ी लेकर घर चला गया।

डायल 112 को दी सूचना
संजय सिंह ने बताया कि जब वह वापस गली में पहुंचा तो उसका पड़ोसी दीपक भी वहां पर आ गया। आरोपी अपने हाथ में लोहे का सरिया लिए हुए थे। उसने आते ही लोहे के सरिए से हमला कर दिया। लोहे का सरिया एसपीओ के हाथ पर लग गया। जिसके कारण उसे चोटें आई। उसने बताया कि इसको लेकर उसने डायल 112 को भी सूचना दी।

जान से मारने की दी धमकी
उन्होंने बताया कि झगड़े का शोर सुनकर उसकी पत्नी और किराएदार भी वहां पर आ गए। दोनों ने संजय सिंह को छुड़वाया। उन दोनों के आने पर आरोपी उसे छोड़कर वहां से चला गया। इस दौरान आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी। घायल एसपीओ को उपचार के लिए रोहतक के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।