• Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Rohtak
  • Rohtak News; Supervisor Absconded With Cash From Rohtak PGI, Fraudulently Grabbed 3.95 Lakhs In 4 Days, Revealed When Money Did Not Reach Bank

रोहतक PGI से कैश लेकर सुपरवाइजर फरार:चार दिन में 4 लाख धोखाधड़ी से हड़पे; बैंक में पैसे नहीं पहुंचे तो हुआ खुलासा

रोहतक4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा के रोहतक स्थित PGI में लगे कर्मचारियों का कैश लेकर सुपरवाइजर फरार हो गया। मामला उस समय उजागर हुआ जब बैंक में पैसे नहीं पहुंचे और बैंक मैनेजर ने इसकी सूचना कंपनी के ब्रांच मैनेजर को दी। आरोपी सुपरवाइजर 3 लाख 95 हजार 525 रुपए लेकर भाग गया है। जिसकी पुलिस को शिकायत दे दी।

CMS कंपनी के ब्रांच मैनेजर अरुण शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी कंपनी ने इंडस बैंक के लिए रोहतक PGI में कर्मचारी दे रखे हैं। उन कर्मचारियों पर अजय माथुर को सुपरवाइज़र रखा हुआ है। 14 नवंबर को बैंक मैनेजर ने सूचना दी कि पिछले 3 दिन से कैश जमा नहीं हो रहा।

पुलिस थाना रोहतक पीजीआइ
पुलिस थाना रोहतक पीजीआइ

लाखों रुपए ले गया आरोपी
अरुण शर्मा ने बताया कि इसके बाद उसने पता किया तो पाया कि कैश कम है। इसके बाद वह PGI में गया और वहां कर्मचारियों से बातचीत की तो पता चला कि अजय माथुर 10 नवंबर को 1 लाख 65 हजार 300 रुपए, 11 नवंबर को 84 हजार 975 रुपए व ट्रॉमा सेंटर से 5 हजार रुपए लेकर चला गया है।

करते रहे आरोपी का इंतजार
उन्होंने बताया कि 15 नवंबर शाम को अजय से फोन पर बात की तो उसने 16 नवंबर को कैश लेकर आने के लिए कहा, लेकिन उसका इंतजार करते रहे। वह वापस नहीं लौटा। इसके बाद उस पर संदेश बढ़ता गया।

मामला दर्ज
अरुण शर्मा ने कहा कि अजय ने अन्य कर्मचारियों से भी कैश लिया हुआ है। 12 नवंबर को 80 हजार 250 रुपए, 13 नवंबर को 20 हजार रुपए और 40 हजार रुपए लिए। इस मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।