• Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Rohtak
  • Rohtak News; Uproar Of Youths Over Drinking Alcohol In Rohtak, Vandalized Restaurant, Broke Vehicles While Assaulting The Owner

शराब पीने से रोकने पर युवकों का हंगामा:रोहतक में रेस्टोरेंट में की तोड़फोड़, मालिक से मारपीट करते हुए गाड़ियों के शीशे तोड़े

रोहतक4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा के रोहतक की DLF कॉलोनी स्थित रेस्टोरेंट में जन्मदिन पार्टी मना रहे युवकों को शराब पीने से मना किया तो उन्हें गुस्सा आ गया। पहले उन्होंने रेस्टोरेंट मालिक से बहस की और बाद में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इतना सब करके भी उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने रेस्टोरेंट मालिक की लाठी-डंडों से पिटाई कर डाली। युवकों ने जाते समय रास्ते में खड़े वाहनों को भी तोड़ डाला।

जवाहर नगर निवासी वीरभान नारंग ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने DLF कॉलोनी में रेस्टोरेंट किया हुआ है। सोमवार दोपहर को रमन उर्फ राजेश रेस्टोरेंट में आया और कहा कि उसका जन्मदिन है। इसके लिए कुछ लड़के व लड़कियां आएंगी। जन्मदिन पार्टी के लिए हॉल बुक करवाया। बुकिंग के दौरान ही रेस्टोरेंट में शराब पीने से मना कर दिया था।

रोहतक में युवकों द्वारा तोड़ा गया कार का शीशा।
रोहतक में युवकों द्वारा तोड़ा गया कार का शीशा।

पी रहे थे शराब, मना करने पर की बहस
सोमवार शाम को 12-13 लोग (युवक-युवतियां) रेस्टोरेंट में आए। वे पार्टी हॉल में पार्टी करने लगे। कुछ समय बाद पता लगा कि लड़के शराब व सिगरेट पी रहे हैं। जिसके बाद वह पार्टी हॉल में गया और लड़कों को शराब पीने से मना कर दिया। मना करने पर पार्टी कर रहे युवक बहस करने लगे। हालांकि कुछ लड़के व लड़कियां वहां से चले भी गए।

रेस्टोरेंट में की तोड़फोड़ व मारपीट
वीरभान ने कहा कि इसी दौरान कुछ लड़के अंदर थे और 3-4 युवक बाहर से रेस्टोरेंट में आ गए। उन्होंने पहले काउंटर हिलाने का प्रयास किया साथ ही उसके साथ भी मारपीट करने लगे। बचने के लिए वह रेस्टोरेंट के बाहर भाग गया। वहीं 8-9 युवक तोड़फोड़ करने लगे और उन्होंने उसे सड़क पर गिराकर मारपीट भी की।

युवकों द्वारा रेस्टोरेंट के बाहर की गई तोड़फोड़
युवकों द्वारा रेस्टोरेंट के बाहर की गई तोड़फोड़

स्कूटी व गाड़ियों के तोड़े शीशे
उन्होंने कहा कि आरोपी युवक अपनी गाड़ी से लाठी-डंडे निकाल लाए और मारने लगे। उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने बड़ी मुश्किल से उसे बचाया। उन युवकों ने जान से मारने की धमकी भी दी। वहां खड़ी 2 स्कूटियों को भी सड़क पर गिराकर तोड़ दिया। साथ ही वहां से जाते समय रास्ते में जो भी गाड़ी व वाहन मिला उसे भी तोड़ते हुए फरार हो गए।

तोड़फोड़ करने के बाद भागे युवक
वीरभान ने कहा कि आरोपियों ने कई गाड़ियों के शीशे तोड़े हैं। वहीं वारदात के बाद आरोपी युवक वहां से फरार हो गए। वारदात के बाद क्षेत्र वासियों में भी रोष है। वहीं इस तरह की वारदात से दहशत में भी हैं। उन्होंने उचित कार्रवाई की मांग की। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।