हरियाणा में सोनीपत जिले के खरखौदा एरिया के कलां गांव में दामाद ने अपने ससुर की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी दामाद सोनू रात तकरीबन ढाई बजे ससुर को गोली मारने के बाद फरार हो गया। गोली की आवाज सुनकर उठे परिवार के सदस्य बुजुर्ग को खून से लथपथ हालत में अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद पहुंची खरखौदा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
बेटी का बसे घर, इसलिए दामाद को धमकाया
कलां गांव के रमेश ने तकरीबन 8 साल पहले अपनी बेटी की शादी ककरौला, दिल्ली निवासी सोनू से की थी। पुलिस के मुताबिक, सोनू का लंबे समय से अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था। बेटी को प्रताड़ित होता देखकर रमेश ने कई बार परिवार के साथ मिलकर सोनू को समझाने का प्रयास किया। इसी दौरान रमेश ने दामाद सोनू को धमका भी दिया। शनिवार सुबह सोनू अपनी पत्नी को लेकर ससुराल पहुंचा और रात को यहीं ठहर गया। रात तकरीबन ढाई बजे सोनू ने अपने ससुर रमेश को गोली मार दी और फरार हो गया। सोनू ने रमेश को गोली मारते हुए कहा, 'मुझे धमकी देता है। बेटी तेरी होगी, मेरी तो बीवी है और मैं उसे जैसे चाहे रखूं। मेरी मर्जी।'
8 साल पहले की थी शादी, तभी से कर रहे थे प्रताड़ित
रमेश के परिवार के मुताबिक शादी के कुछ महीने तक तो सोनू का व्यवहार ठीक था मगर फिर वह अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने लगा। इसे लेकर कई बार थाने में भी शिकायत की गई। बाद में सोनू और उसके परिवार के माफी मांगने और दोबारा लड़की को प्रताड़ित नहीं करने के आश्वासन पर उन्होंने शिकायत वापस ले ली। हालांकि सोनू कुछ ही दिनों बाद फिर से पुराने हरकतें करने लगता। रमेश और उसके परिवार ने कई बार अपने दामाद को समझाया मगर उस पर कोई असर नहीं हुआ। इसी बीच शनिवार को सोनू अपनी पत्नी को लेकर ससुराल पहुंचा और रात को यहीं रुक गया। किसी ने भी नहीं सोचा था कि सोनू बदला लेने की फिराक में है और इसी मकसद से ससुराल आया है। रात का खाना खाने के बाद पूरा परिवार सो गया। आधी रात के बाद तकरीबन ढाई बजे सोनू अपने ससुर रमेश को गोली मारकर फरार हो गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.