गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज में बुधवार को ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल ने कॅरियर काउंसलिंग पर कार्यक्रम किया गया। इसमें गुड़गांव आईएएस अकेडमी से विकास भारद्वाज, सचिन शर्मा, शशांक झा, निखिल मेहरवाल आदि वक्ताओं ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में कॅरियर पर प्रकाश डाला। उन्हाेंने कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा, जोकि स्नातक डिग्री प्राप्त सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए प्रतिष्ठित कॅरियर विकल्पों में एक मानी जाती है। प्राचार्य डॉ. जयपाल शर्मा ने कहा कि अपने सपनों का पीछा करते हुए हमें मेहनत करने की जरूरत है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.