रोहतक में महम नपा चुनाव में 2 दिन शेष:15 वार्डों के लिए 19 बूथ; प्रधान व पार्षद के लिए होंगी अलग-अलग EVM

रोहतक9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा के रोहतक जिले की नगर पालिका महम के चुनाव 19 जून को होने हैं। चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए हरियाणा निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए चुनाव पर्यवेक्षक रवि प्रकाश गुप्ता ने सभी पोलिंग पार्टियों को आदर्श आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिए। रिटर्निग अधिकारी कम एसडीएम महेश कुमार ने बताया कि महम नगरपालिका के चुनाव 19 जून को प्रातः 7 बजे से सांय 6 बजे तक करवाए जाएंगे। लोग मत डालने के लिए चुनाव आयोग द्वारा जारी पहचान पत्र साथ लेकर आएं।

अगर किसी मतदाता के पास पहचान पत्र नहीं है तो मतदाता अपने साथ फोटो युक्त ड्राइविंग लाईसेंस, पैन कार्ड, राशन कार्ड, बैंक, डाकघर की पासबुक, केन्द्रीय कर्मचारी एवं राज्य कर्मचारी एवं कंपनी में कार्य करने वाले कर्मियों का फोटो युक्त पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मनरेगा कार्ड, पेंशन धारक फोटो युक्त पेंशन कार्ड, डीड या फोटो युक्त रजिस्ट्री, विकलांगता फोटो युक्त प्रमाण पत्र, आर्म्स लाइसेंस, एक्स सर्विसमैन पहचान पत्र, हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, पासपोर्ट आदि फोटो युक्त पहचान पत्र लेकर आ सकते हैं।

चुनाव संबंधी जानकारी देते हुए रिटर्निग अधिकारी कम एसडीएम महेश कुमार
चुनाव संबंधी जानकारी देते हुए रिटर्निग अधिकारी कम एसडीएम महेश कुमार

पीठासीन अधिकारियों के कार्यों को लेकर हैंडबुक तैयार

निर्वाचन अधिकारी महेश कुमार ने बताया कि राज्य चुनाव आयोग हरियाणा द्वारा पीठासीन अधिकारियों के कार्यों को लेकर एक हैंडबुक तैयार की गई है। मतदान से पहले सभी पीठासीन अधिकारी इस हैंडबुक का अच्छी तरह अध्ययन करें। मतदान से पहले आपको किट में तीन तरह की सामग्री मिलेगी, पहली में बूथ से संबंधित मतदाता सूची, दूसरी में चुनाव संबंधी फार्म तथा तीसरी जनरल आइटम्स कार्बन पेपर व स्टैंप पैड आदि होंगे।

निजी स्थान पर नहीं रखी जाएंगी ईवीएम

पोलिग पार्टियों को मिलने वाली ईवीएम मशीन किसी भी हालत में निजी स्थान पर नहीं रखी जाएंगी। मतदान के दिन मतदान केन्द्र पर दो ईवीएम मशीनें रखी जाएंगी। एक मशीन प्रधान पद के लिए तथा दूसरी पार्षद पद के लिए। प्रधान पद का मत डालने के बाद पार्षद पद का मत डाला जाएगा।

मॉक पोल के बाद होगा मतदान

सबसे पहले पोलिग एजेंटों की उपस्थिति में मॉक पोल अवश्य कराएं। अगर पोलिग एजेंट समय पर नहीं पहुंचे तो सुपर वाइजर व मतदाता की उपस्थिति में अवश्य कराया जाए। चुनाव के लिए आपको ईवीएम की कंट्रोलिग व बैलेट यूनिट मिलेंगी। अगर मतदान के दौरान किसी मशीन में खराबी आती है तो दोनों मशीन बदली जाएंगी। नई मशीन से भी मतदान आरंभ करने से पहले मॉक पोल अवश्य कराएं।