भारतीय कुश्ती संघ (WFI) और रेसलर्स के बीच विवाद में सियासत की आंच हरियाणा तक पहुंच गई है। संघ के अध्यक्ष बृजभूषण का एक वीडियो हरियाणा में वायरल हो रहा है। जिसमें वे कह रहे हैं कि इस पूरे विवाद के पीछे असली मकसद हरियाणा का चुनाव है। आंदोलन के पीछे उन्होंने पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा और उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा के बेटे का हाथ बताया।
सांसद ने यह भी कहा कि यह लड़ाई संघ और रेसलर्स की है ही नहीं, असल में भाजपा और कांग्रेस के सांसदों की है। इसके लवाब में कांग्रेस ने अंतर्राष्ट्रीय पहलवानों का वीडियो जारी किया है। जिसमें नामचीन खिलाड़ी हरियाणा की पिछली कांग्रेस सरकार की तारीफ कर रहे हैं। खासकर वे पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा का गुणगान कर रहे हैं।
हुड्डा ने कहा- इतने पाक साफ तो इस्तीफा देकर जांच कराएं बृजभूषण
इस बारे में दीपेंद्र हुड्डा ने WFI के अध्यक्ष बृजभूषण ने घृणित अपराध किया है। अब उससे बचने के लिए वे राजनीतिक का सहारा ले रहे हैं। वे न सिर्फ बहन-बेटियों को निशाना बना रहे हैं बल्कि उनका साथ देने वालों पर भी आरोप लगा रहे हैं।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अगर वे पाक साफ हैं तो उन्होंने सबसे पहले इस्तीफा देकर इसकी जांच करवानी चाहिए थी। इस प्रकार कोई नाम लेगा तो वे रुकने वाले नहीं हैं। हमारे पहलवानों ने हिम्मत जुटाई और आज गैर राजनीतिक रूप से धरने को चला रहे हैं। जो पहलवान सामने आए हैं, वे देश की शान हैं।
प्रदेश के खेल मंत्री पर लगे आरोपों की भी नहीं हुई जांच
दीपेंद्र हुड्डा ने इस मामले में हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह को भी घसीटा। जिन पर जूनियर महिला कोच ने छेड़छाड़ के आरोप लगाए। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 15-20 दिन पहले खेल मंत्री रहे संदीप सिंह पर आरोप लगे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पूरी सरकार खिलाड़ी के बजाय मंत्री के पक्ष में आ गई। संदीप सिंह आज भी कैबिनेट में बने हुए हैं। हुड्डा ने कहा कि हमारे देश के खिलाड़ियों व बेटियों की इज्जत को किसी प्रदेश या जाति के नजरिए से नहीं देखा जा सकता। देश की बेटियों की इज्जत हम सबकी इज्जत हैं।
कांग्रेस के वायरल वीडियो में कांग्रेस सरकार की तारीफ
कांग्रेस ने 'कांग्रेस सरकार VS भाजपा सरकार' के शीर्षक से वीडियो तैयार किया है। इसमें पहलवान सुशील कुमार कह रहे हैं कि हरियाणा के ज्यादा मेडल सीएम भूपेंद्र हुड्डा की वजह से आ रहे हैं। उन्होंने अच्छी पॉलिसी बनाई है।
बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल कह रही हैं कि उन्हें 2008 से सीएम सपोर्ट मिल रहा है। क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी झज्जर में जमीन देने पर उनका धन्यवाद कर रहे हैं। रेसलर बजरंग पुनिया कह रहे हैं कि उन्हें सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने जितना सपोर्ट किया, उतना कोई नहीं करता। इसी वीडियो में दिल्ली में धरना देने वाली विनेश फोगाट का बयान भी जोड़ा गया है। जिसमें वह परेशान होकर खुदकुशी करने की बात कह रही हैं।
ये खबर भी पढ़ें....
IOA जांच कमेटी के मेंबर योगेश्वर दत्त का पहला इंटरव्यू:पहलवानों को FIR भी करानी चाहिए; बहन-बेटी से यौन उत्पीड़न हुआ तो कोर्ट सजा दे
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगाए आरोपों पर भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) ने जांच टीम गठित की है। IOA की 7 सदस्यों की जांच कमेटी के सबसे अहम सदस्य पहलवान योगेश्वर दत्त हैं। अहम इसलिए क्योंकि योगेश्वर इस जांच कमेटी में हरियाणा के इकलौते मेंबर हैं। आरोप लगाने वाले रेसलर भी हरियाणा के हैं। वहीं योगेश्वर खुद भी रेसलर रहे हैं पूरी खबर पढ़ें
WFI में बृजभूषण Vs दीपेंद्र:अध्यक्ष के आरोपों पर हुड्डा का पलटवार, बोले- बृजभूषण यौन शोषण के आरोपी, बचने के लिए दे रहे राजनीतिक रंग
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का धरना प्रदर्शन शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी है। बृजभूषण ने धरने को प्री-प्लांड बताते हुए इसका ठीकरा हरियाणा से राज्यसभा के कांग्रेसी सांसद दीपेंद्र हुड्डा के सिर फोड़ा है पूरी खबर पढ़ें
दंगल गर्ल्स के पिता महावीर फोगाट का खुलासा:बोले- सरकार में पहुंच का फायदा उठाता है WFI अध्यक्ष, विनेश ने मां को बताई थी आपबीती
हरियाणा की दंगल गर्ल के पिता द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर सिंह फोगाट ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को लेकर खुलासा किया है। महावीर सिंह फोगाट ने कहा कि WFI अध्यक्ष सरकार में पहुंच का फायदा उठाता है पूरी खबर पढ़ें
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.