• Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Rohtak
  • Young Man Stole 98000 By Entering House In Rohtak, Shopkeeper Got Up After Hearing Voice, Caught Him, Accused Jumped Of Roof And Ran Away

रोहतक में घर से 98 हजार चुराए:आवाज सुनकर उठा मालिक, पकड़ने भागा तो छत फांदकर फरार हुआ चोर

रोहतक7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
मकान में चोरी का प्रतीकात्मक फोटो - Dainik Bhaskar
मकान में चोरी का प्रतीकात्मक फोटो

हरियाणा में रोहतक के गांव किसरैंटी में एक युवक ने घर में घुसकर 98 हजार रुपए चोरी कर लिए। जब आवाज सुनकर मकान मालिक उठा तो कमरे से एक युवक निकल रहा था। जिसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी दीवार कूदकर वहां से फरार हो गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

रोहतक के गांव किसरैंटी निवासी समरजीत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी मनी ट्रांसफर की दुकान है। 31 अक्टूबर की रात को उसकी दुकान में 98 हजार रुपए आए थे। वह उन पैसों को लेकर घर आ गया। उसने अपने रुपए घर की लोहे की अलमारी में रख दिए और परिवार सहित दूसरे कमरे में सो गया।

पुलिस थाना सांपला
पुलिस थाना सांपला

आवाज सुनकर जागा नींद से
उसने बताया कि रात करीब साढ़े 11 बजे उन्हें अलमारी वाले कमरे में से आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर वह बाहर निकला तो देखा कि एक लड़का उनकी अलमारी वाले कमरे में से बाहर आया है। इसके बाद समरजीत ने उस लड़के को पकड़ने का प्रयास किया। उसकी पहचान भी की, लेकिन वह बचकर भाग निकला।

छत कूदकर बाइक पर भागा
समरजीत ने कहा कि आरोपी युवक छत कूदकर भाग गया। उसको पकड़ने के लिए पीछा भी किया, लेकिन वह बाहर खड़ी बाइक पर सवार होकर वहां से फरार हो गया। इसके बाद उसने वापस आकर देखा तो अलमारी में रखे 98 हजार रुपए नहीं मिले। जिसे आरोपी युवक चोरी करके फरार हो गया। वहीं मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।