• Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Rohtak
  • Youth Committed Suicide In Rohtak Was Preparing For Army Recruitment For 2 Years; Was Troubled By The Agneepath Plan

रोहतक में युवक ने किया सुसाइड:2 साल से सेना भर्ती की कर रहा था तैयारी; अग्निपथ योजना से था परेशान

रोहतकएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
मृतक सचिन का फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar
मृतक सचिन का फाइल फोटो।

हरियाणा के रोहतक में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवक ने गुरुवार सुबह देव कॉलोनी में PG के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में भिजवा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, जींद के गांव लिजवाना कलां निवासी सचिन (23) रोहतक की देव कॉलोनी में PG में रह रहा था। सचिन सेना की तैयारी कर रहा था और उसने 2 साल पहले ही रिलेशनशिप की भर्ती में फिजिकल व मेडिकल पास किया था, लेकिन उसका टेस्ट नहीं हुआ था।

गुरुवार सुबह PG के कमरे में उसका शव फांसी के फंदे पर लटकता देखा गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए PGI में भिजवा दिया। परिजनों के अनुसार उन्होंने रात ही सचिन से बात की थी। सेना में 4 साल की भर्ती वाली अग्निपथ योजना को लेकर वह परेशान था। वह रात को अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी से लौटा था। सूचना मिलते ही वह रोहतक पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।