रोहतक में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली:साथी से पैसे लेने गए युवक पर बाइकसवारों ने किया हमला, पिस्तौल से नहीं हुआ दूसरा फायर

रोहतकएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
ट्रामा सेंटर में उपचाराधीन मंजीत - Dainik Bhaskar
ट्रामा सेंटर में उपचाराधीन मंजीत

हरियाणा में रोहतक शहर के शीतल नगर में गुरुवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो युवकों ने एक लड़के को गोली मार दी। गोली लड़के के कंधे में लगी। हमलावरों ने दूसरा फायर करने का प्रयास भी किया लेकिन पिस्तौल से गोली नहीं चली। इस बीच घायल युवक भागकर नजदीक के घर में घुस गया और अपनी जान बचाई।

वारदात के बाद बाइक सवार फरार हो गए। हमले की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। घायल युवक को रोहतक पीजीआई के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। घायल की पहचान मंजीत के रूप में हुई जो रोहतक शहर के शीतल नगर का रहने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

मंजीत के अनुसार, वह प्राइवेट कंपनी में काम करता है। गुरुवार दोपहर वह एक साथी से पैसे लेने जलघर पर गया था। जब वह अपने साथी से बातचीत कर रहा था, उसी समय बाइक पर दो युवक वहां पहुंच गए। उनमें से एक युवक को वह पहचानता था क्योंकि उसके भाई की कुछ दिन पहले ही मौत हो गई थी।

मंजीत ने बताया कि अपने भाई की मौत के बाद से ही उक्त युवक उससे रंजिश रखे हुए था। जलघर पर पहुंचते ही बाइक सवार युवकों ने उसे सीधे गोली मार दी। निशाना चूक जाने की वजह से गोली उसके कंधे में लगी। जब हमलावरों ने दूसरा फायर करने की कोशिश की तो पिस्तौल अटक गई। इस बीच वह मंजीत भागकर पास के मकान में घुस गया। इसके बाद दोनों हमलावर फरार हो गए।

मंजीत को पीजीआई में भर्ती कराया गया। शिवाजी थाने के एसएचओ शमशेर सिंह ने टीम के साथ पीजीआई पहुंचकर मंजीत से घटना का ब्यौरा लिया। एसएचओ ने कहा कि घायल के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।